झूठे सर्वे के बाद अब फेक कैंपेन कर रही कांग्रेस…शाहरुख खान के ‘डुप्लीकेट’ की एंट्री पर भड़की बीजेपी

मुंबई:

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों के घमासान के बीच सोलापुर में डप्लीकेट शाहरुख खान को लेकर विवाद खड़ा हो गया। कांग्रेस प्रत्याशी प्रणीति शिंदे के पक्ष में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के जैसे दिखने वाले शख्स की मदद लेने पर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी के प्रवक्ता शाहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि कांग्रेस पार्टी खुलेआम लोगों को बेशर्मी से बेवकूफ बना रही है। पूनावाला ने शाहरुख खान जैसे दिखने वाले शख्स की मदद से प्रचार की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए चुनाव आयोग को भी पोस्ट में टैग किया है। मुंबई बीजेपी के प्रवक्ता सुरेश नाखूना ने एक वीडियो भी साेशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस फेक सर्वे के बाद अब फेक कैंपेन कर ही है।

कांग्रेस पर साधा निशाना
पूनावाला ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को निशाने पर लिया है और लिखा है कांग्रेस पार्टी का एक और घोटाला। पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए डुप्लीकेट शाहरुख खान को किराए पर लिया है। कल्पना कीजिए कि एक पार्टी किस हद तक जाकर लोगों को बेवकूफ बना रही है। पूनावाला ने आगे लिखा है कि फर्जी सर्वेक्षणों को बढ़ावा देना, भारत विरोध नैरेटिव को गढ़ने, AI और डीपफेक के बाद अब डुप्लीकेट सेलिब्रेटी। पूनावाला ने लिखा है कि आप समझ सकते हैं कि यह पार्टी क्यों पहले से ईवीएम को दोष दे रही है। पूनावाला ने शाहरुख खान को भी टैग किया है।

कौन हैं हमशक्ल?
कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया कि यह शाहरुख खान का हमशक्ल इब्राहिम कादरी है। इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इब्राहिम कादरी शाहरुख खान के हमशक्ल के रूप में मशहूर हैं और सोशल मीडिया पर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। गुजरात में जन्मे इब्राहिम कादरी उस वक्त मशहूर हो गए जब शाहरुख की फिल्म रईस रिलीज हुई थी। प्रणीति शिंदे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं जो 2003-2004 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी थे। वह सोलापुर सिटी सेंट्रल से मौजूदा विधायक हैं और उन्हें कांग्रेस ने लोकसभा के लिए मैदान में उतारा है। सोलापुर में 7 मई को तीसरे चरण में चुनाव होंगे। बीजेपी ने सुशील शिंदे की बेटी के खिलाफ राम सातपुते को मैदान में उतारा है. राम महाराष्ट्र की मालशिरस सीट से मौजूदा विधायक भी हैं।

About bheldn

Check Also

डासना देवी मंदिर के महंत और महामंडलेश्वर पर FIR, पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर गाज़ियाबाद …