मुंबई
महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व नेता संजय निरुपम पार्टी को छोड़ने और निष्कासित किए जाने के बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए है। पहले चरण की वोटिंग के बीच संजय निरुपम ने मतदाताओं से अपील की कि वे बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को वोट करें। निरुपम के इस बयान से बाद अब अटकलें तेज हो गई हैं कि वे मुंबई में शिवसेना से चुनाव लड़ सकते हैं, हालांकि इसकी अटकलें काफी समय से लग रही थीं लेकिन उनके शिवसेना में शामिल नहीं होने के बाद मामला ठंडा पड़ गया था। अब संजय निरुपम के इस नए बयान ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। निरुपम ने न सिर्फ बीजेपी को खुलेतौर समर्थन किया बल्कि कांग्रेस को वोट नहीं देने की अपील की है।
कांग्रेस को बताया जर्जर बिल्डिंग
पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच कहा कि मैं मतदाताओं से आग्रह करना चाहूंगा कि वे अपना वोट बीजेपी और उसके सहयोगियों को दें और कांग्रेस को मत देकर अपना वोट बर्बाद न करें। निरुपम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब मुंबई की एक हेरिटेज बिल्डिंग की तरह है, जो अब रहने लायक नहीं है। कांग्रेस के पुराने और थके हुए नेता उस बिल्डिंग को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे देश की स्थिति नहीं बदल सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ‘कुछ कांग्रेस के साथी मुझसे नाराज हैं, कि मैं कांग्रेस के खिलाफ क्यों बोल रहा हूं। निरुपम ने कहा कि कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है। निरुपम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार तीसरी बार आ रही है और ये सरकार आने वाले दिनों में हिंदुस्तान को एक नए रंग नए रूप के साथ पेश करने जा रही है। इसलिए आप अपना वोट तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट करें।
छठवें चरण में है चुनाव
कांग्रेस पार्टी को छोड़ने के बाद संजय निरुपम जिस तरह से प्रचंड हिंदुत्व के अवतार में दिख रहे हैं। उससे चर्चा हो रही है कि वे महाराष्ट्र में शिवसेना के टिकट से मुंबई से चुनाव लड़ सकते हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने अभी तक मुंंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से अपने कैंडिडेट का ऐलान नहीं किया है। मुंबई में चुनाव पांचवे चरण में ऐसे में अभी काफी वक्त है। संजय निरुपम ने बीजेपी और उसके सहयोगियों को वोट देने की जिस तरह से अपील की है। इसके बाद अब इसकी संभावना बढ़ गई है कि वे शिवसेना के प्रत्याशी हो सकते हैं। निरुपम जहां कांग्रेस पर हमलावर हैं तो वहीं दूसरी ओर मुंबई में वह गजानन कीर्तिकर के बेटे अमोल कीर्तिकर पर हमलाकर करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। मुंंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना अमोल कीर्तिकर को ही कैंडिडेट बनाया है। निरुपम कीर्तिकर को खिचड़ीचोर कहते आ रहे हैं। अगर निरुपम मुंबई नार्थ वेस्ट से चुनाव लड़ते हैं तो निश्चित तौर पर इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो सकता है। इस सीट पर उत्तर भारतीय मतदाता करीब 38 फीसदी तक हैं।