भेल में हनुमान जयंती समारोह की भव्य तैयारियां, भगवान हनुमान जी का पोस्टर जारी

भोपाल

कठैत फैंस क्लब की ओर से अन्ना नगर गोविंदपुरा में हनुमान जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर शनिवार को बैठक में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। विजय सिंह कठैत व फैन्स क्लब की ओर से भगवान हनुमान जी का छाया चित्र जारी कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।

हनुमान जन्मोत्सव पर साकेत नगर में निकलेगी प्रभातफेरी
चिन्मय माधव सांस्कृतिक समिति मंगलवार को माधव बाल उद्यान साकेत नगर में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन करेगी। समिति प्रातः 5:30 बजे से प्रभातफेरी निकालेगी, जो राम नाम का जाप करते हुए आसपास के क्षेत्र में भ्रमण करेगी। शाम 6 बजे से माधव बाल उद्यान में सात बार अलग-अलग लय में संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ श्री कृष्णा मानस मंडल के कलाकार नरेंद्र विश्वकर्मा एवं उनकी टीम करेगी। समिति गुड़ी पड़वा से अब तक हनुमान चालीसा पढ़ने का संकल्प लेने वालों को धार्मिक स्मृति चिन्ह प्रदान करेगी। इसके बाद रात 8 बजे से भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत 10 वर्ष पूर्व चिन्मय मिशन मध्य प्रदेश के पूर्व प्रमुख स्वामी राघवेंद्रनंद ने गुड़ी पड़वा के दिन से ढाई लाख हनुमान चालीसा का पाठ करके की गई थी, तभी से हर साल यह कार्यक्रम माधव बाल उद्यान के सहयोग से किया जा रहा है, उद्यान के अध्यक्ष तीर्थराज मिश्रा ने इस वर्ष भी इस कार्यक्रम में हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …