भोपाल
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आय पिछले 5 महीनों में 13 लाख रुपए बढ़ी है। उनकी पत्नी साधना सिंह की आय इन्हीं 5 महीनों में लगभग 8 लाख रुपए बढ़ी है। इस तरह विधानसभा चुनाव 2023 की तुलना में परिवार की कुल संपत्ति और बैंक बैलेंस में लगभग 35 लाख रुपए का इजाफा हुआ है।
ये तथ्य तब सामने आए, जब एक्स-सीएम चौहान ने शुक्रवार को विदिशा लोकसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके हलफनामे में पता चलता है कि पूर्व सीएम चौहान के पास बैंक में 1.24 करोड़ रुपये हैं। उनकी पत्नी के खाते में 1.17 करोड़ रुपये हैं। पूर्व सीएम की संपत्ति 2.17 करोड़ रुपये, जबकि पत्नी की संपत्ति 4.39 करोड़ रुपये है।
पूर्व सीएम के पास कोई कर्ज नहीं है, जबकि उनकी पत्नी पर 64.11 लाख रुपये का कर्ज है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को रायसेन से विदिशा लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। चौहान ने अपनी नामांकन रैली भोपाल से शुरू की, जिसका रायसेन के रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया गया।
रायसेन पहुंचने के बाद उन्होंने वहां एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दमोह में रैली होने के कारण पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रैली में मौजूद नहीं थे। नामांकन दाखिल करने के समय राज्य में पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान के साथ थे।
रैली में चौहान ने कहा कि विदिशा और रायसेन उनके बचपन का उद्गम स्थल, युवावस्था का बगीचा और बुढ़ापे की काशी रहे हैं। चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है और दुनिया भर के देशों से भारत की पीठ थपथपाई जा रही है। चौहान ने कहा, चूंकि राहुल गांधी न तो हिंदी जानते हैं और न ही अंग्रेजी, इसलिए वह भाजपा के संकल्प पत्र की सराहना नहीं कर सकते, जिसे राहुल की सुविधा के लिए इतालवी में अनुवादित नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, जो हमेशा मोदी के खिलाफ रही है, अब भगवान राम का विरोध करने लगी है, उन्होंने कहा कि विदिशा और रायसेन के विकास का रोडमैप पहले ही तैयार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों का विकास पहले ही हो चुका है, लेकिन आने वाले दिनों में विकास कार्य और बढ़ेंगे।