पाकिस्तान के रावलपिंडी में महिला ने एक साथ छह बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ, डॉक्टरों ने कही बड़ी बात

इस्लामाबाद

पाकिस्तान के रावलपिंडी में 27 साल की महिला ने एक दुर्लभ घटना में छह बच्चों को जन्म दिया है। रावलपिंडी के जिला अस्पताल में शुक्रवार को महिला ने सेक्स्टुपलेट्स को जन्म दिया। पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक, हजारा कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद वहीद की पत्नी जीनत वहीद गर्भवती थीं, प्रसव पीड़ा होने पर गुरुवार रात उनको अस्पताल लाया गया। इसके बाद शुक्रवार को जीनत ने एक घंटे के अंदर एक के बाद एक छह बच्चों को जन्म दिया।

जिला अस्पताल की मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर फरजाना ने बताया है कि छह शिशुओं में से चार लड़के और दो लड़कियां हैं। सभी छह बच्चे का वजन दो पाउंड से कम है लेकिन बच्चे और जच्चा मां की सेहत फिलहाल ठीक है। डॉक्टरों ने बच्चों को इनक्यूबेटर में रखा है लेकिन कोई खतरे की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि जीनत का यह पहला प्रसव था। सभी बच्चे और उनकी मां स्वस्थ हैं और डॉक्टर उन्हें सर्वश्रेष्ठ इलाज मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं।

कुछ दिन में मिल जाएगी जीनत को छुट्टी
अस्पताल के लेबर रूम की ड्यूटी ऑफिसर ने बताया कि यह सामान्य डिलीवरी नहीं थी और डिलीवरी क्रम में बच्ची तीसरे नंबर पर थी। डिलीवरी में कॉम्प्लिकेशन को देखते हुए डॉक्टर फरजाना ने ऑपरेशन के लिए सबसे विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम बनाई थी, जिन्होंने सफलता के साथ सर्जरी की। डॉक्टर फरजाना ने कहा कि बच्चों को जन्म देने के बाद जीनत को कुछ स्वास्थ्य संबंधी दिक्कते हुई हैं। हालांकि ये बहुत गंभीर नहीं और अगले कुछ दिनों में उनकी स्थिति सामान्य हो जाएगी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ खुश हैं कि अल्लाह ने मां और बच्चों की जान बचा ली।

मेडिकल एक्सपर्ट का कहना है कि छह बच्चों का एक साथ जन्म एक सामान्य घटना नहीं है लेकिन हाल के वर्षों में प्रजनन दवाओं की लोकप्रियता ने इस तरह की संभावनों को बढ़ाया है। वहीं अस्पताल में मीडिया के साथ वहीद और उसके परिवार ने बात करते हुए कहा कि वह इस बात से खुश है कि एक बार में ही उनके परिवार में इतनी ज्यादा खुशियां आई हैं। वहीद ने कहा कि हम खुश हैं कि अल्लाह ने उन्हें बेटे और बेटियों का तोहफा दिया है।

About bheldn

Check Also

राजस्थान : जेठ ने किया बहू के साथ रेप, विरोध करने पर जेठानी और सास ने भी की बर्बरता

टोंक , राजस्थान के टोंक जिले से एक शादीशुदा महिला के साथ रेप का मामला …