महावीर जयंती पर उद्योग नगरी में निकलेगी पालकी और शोभायात्रा

भोपाल

भगवान महावीर की जयंती 21 अप्रैल को धार्मिक अनुष्ठानों के बीच मनेगी। भोपाल शहर समेत उद्योगनगरी में भी जिनालयों से शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। दिगंबर एवं श्वेतांबर दोनों समाजों के जिनालयों में भगवान महावीर का महामस्तकाभिषेक होगा। साकेत नगर महावीर जैन मंदिर की शोभायात्रा में सागर से मंगाए रथ में भगवान विराजमान होंगे। इसी दिन मंदिर परिसर में मेडिकल चैकअप कैंप लगाया जाएगा। साथ ही देहदान एवं नेत्र दान के संकल्प पत्र भी भरवाए जाएंगे। सोनागिरी जैन मंदिर से सुबह 9 बजे शोभायात्रा निकलेगी। इसमें भगवान रथ में विराजमान रहेंगे। अध्यक्ष नरेंद्र पिंडरई ने बताया कि इसके पहले भवान का महामस्तकाभिषेक होगा।

भेल क्षेत्र में दिन में रोज तीन से चार बार हो रही बिजली गुल
भेल क्षेत्र की इंद्रपुरी—भवानीधाम रोड से लगी एक दर्जन कॉलोनियों में बीते एक सप्ताह से दिन में तीन—चार बार बिजली गुल होने से लोग परेशान हैं। बीते दिनों तेज हवा और बारिश के बाद से यह समस्या बनी हुई है। जेके रोड व इंद्रपुरी—भवानीधाम से लगी कॉलोनियों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में बिजली कंपनी के अफसरों का तर्क है कि गर्मी के कारण मामूली फाल्ट की शिकायतें बढ़ गई हैं। हालांकि सूचना मिलने पर तत्काल फाल्ट सुधारा जा रहा है। शहर में कहीं भी बिजली कटौती नहीं हो रही है।

 

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …