राबर्ट्सगंज से सांसद पकौड़ी लाल कोल बने अनुप्रिया की मुसीबत, टिकट कटा तो होगा बड़ा नुकसान

मिर्जापुर

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर मंडल की रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट एनडीए (NDA) के लिए गले की खास बनती नजर आ रही है। 2019 में अपना दल एस के टिकट से राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने पकौड़ी लाल कोल का टिकट अनुप्रिया पटेल के लिए मुसीबत बन गया है। दरअसल, सोनभद्र में पकौड़ी लाल कोल का विरोध है। अंदरखाने में भाजपा के कार्यकर्ता भी नाराज हैं। इस बार पकौड़ी लाल कोल के टिकट कटने को लेकर चर्चाएं तेज है। हालांकि उनका टिकट काटना अनुप्रिया पटेल के लिए मुसीबत बन सकता है। मिर्जापुर जिले में कोल मतदाताओं की संख्या अधिक है। यहीं वजह है कि अभी तक रॉबर्ट्सगंज सीट से प्रत्याशी की घोषणा नहीं हो सकी है।

मिर्जापुर जिले के रहने वाले पकौड़ी लाल सपा से 2009 में सोनभद्र से सांसद बने थे। 2014 में उन्होंने सपा से चुनाव लड़ा, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इसके बाद पकौड़ी कोल पाला बदलकर अपना दल एस में चले गए। 2019 में एनडीए गठबंधन से पुनः मैदान में आएं, जहां उन्होंने जीत मिली।जीत दर्ज करने के बाद पकौड़ी लाल कोल का ब्राह्मणों को लेकर एक विवादित बयान वायरल हुआ, जिसके बाद से उनका विरोध शुरू हो गया। विरोध को देखते हुए अपना दल एस ने पहले बयान से किनारा किया। अब चर्चा यह है कि उनका टिकट कट सकता है।

कोल बाहुल्य है छानबे विधानसभा सीट
मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा सीट कोल बाहुल्य सीट है। यहां पर लगभग 70 हजार मतदाता कोल है। इस सीट से वर्तमान में पकौड़ी कोल की बहू रिंकी कोल विधायक है। राहुल प्रकाश कोल की मृत्यु के बाद उनकी बहु इस सीट से विधायक बनी। पकौड़ी कोल को समाज के लोग नेता मानते है। यहीं वजह है कि पकौड़ी कोल का टिकट कटने से भले सोनभद्र में एनडीए को कोई नुकसान न हो, लेकिन अनुप्रिया पटेल को नुकसान हो सकता है। इसलिए अभीतक अपना दल एस ने आधिकारिक रूप से मिर्जापुर और सोनभद्र सीट से प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है।

टिकट कटने से होगा नुकसान
वरिष्ठ पत्रकार संजय दूबे बताते है कि पकौड़ी कोल वर्तमान में उनके नेता है। छानबे में उनका प्रभाव रहा है। उनके प्रभाव को देखते हुए ही अभीतक टिकट बीच मझधार में फंसा हुआ है। उनका टिकट कटने से भले सोनभद्र में एनडीए को फायदा हो, लेकिन मिर्जापुर में जबरदस्त नुकसान होगा। अपना दल एस सारे समीकरणों को देखते हुए अभी दोनों सीटों पर टिकट होल्ड पर रखा है।

About bheldn

Check Also

मुनेश गुर्जर, ममता चौधरी के बाद इंदिरा हुईं ‘आउट’ , झुंझुनूं में भजनलाल सरकार का एक ओर सियासी खेला

जयपुर: भाजपा राज में कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिधियों को पदों से हटाने का दांव पेंच …