नई दिल्ली
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जल्द ही शुरू होने वाला है और भारतीय टीम का ऐलान कुछ ही दिनों में हो सकता है। 1 मई तक आईसीसी को टीम सबमिट करनी है, इसलिए सिलेक्शन कमेटी (अजित अगरकर अध्यक्ष) दिल्ली में जल्द ही मीटिंग कर 15 खिलाड़ियों को अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए चुनेगी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने जा रहा है।
27 या 28 अप्रैल को दिल्ली में होगी मीटिंग
दैनिक जागरण के अनुसार, सिलेक्टर्स 27 या 28 अप्रैल को दिल्ली में मिल सकते हैं। उसी दिन मुंबई इंडियंस का मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ है, तो कप्तान रोहित शर्मा भी दिल्ली में ही होंगे। सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष अजित अगरकर अभी विदेश में हैं, लेकिन वह सीधे दिल्ली आकर मीटिंग में शामिल होंगे। इस तरह कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर सिलेक्टर्स वर्ल्ड कप की टीम दिल्ली में 27 या 28 अप्रैल को चुन सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुभवी खिलाड़ियों को ज्यादा तरजीह दी जाएगी। रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव का चुना जाना लगभग तय है, और अगर ये खिलाड़ी फिट रहते हैं तो इनका वर्ल्ड कप खेलना तय है।
आयरलैंड से वर्ल्ड कप में पहला मैच खेलेगी भारत
भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मैच आयरलैंड से 5 जून को खेलने वाली है। वहीं पाकिस्तान से लोहा भारत 9 जून को लेगा। आईपीएल 2024 में अच्छा करने वाले खिलाड़ियों की टी20 वर्ल्ड कप में सरप्राइज एंट्री हो सकती है। अब तक इस सीजन रियान पराग ने अपनी बल्लेबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, ऋषभ पंत, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल।