नई दिल्ली
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के मामले में ईडी नई चार्जशीट दाखिल करने वाली है। ये चार्जशीट सप्लीमेंट्री चार्जशीट होगी। जिसमें इस बार अरविंद केजरीवाल, बीआरएस नेता के. कविता और आप आदमी पार्टी का भी नाम शामिल हो सकता है। दरअसल आबकारी नीति से जुड़े मामले में गिरफ्तार हुईं के. कविता की गिरफ्तारी को 60 दिन पूरे होने वाले हैं। ऐसे में ईडी 15 मई से पहले ही कोर्ट में नई चार्जशीट दाखिल कर सकती है। नए चार्जशीट के बारे में बात करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि 60 दिन के अंदर एजेंसी को नई चार्जशीट दाखिल करनी चाहिए। ये एक कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है।
चरणजीत सिंह का नाम हो सकता है शामिल
बता दें कि ईडी आम आदमी पार्टी, के. कविता और अरविंद केजरीवाल के अलावा भी दो और लोगों के नाम इस चार्जशीट में दाखिल कर सकती है। सूत्रों की मानें तो इस बार चार्जशीट में आप के गोवा के कार्यकर्ता चरणप्रीत सिंह भी नाम शामिल कर सकती है क्योंकि ईडी ने 15 अप्रैल को चरणप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। ईडी ने चरणजीत सिंह पर गोवा विधानसभा चुनाव में AAP के फंड मैनेजमेंट का आरोप लगाया है। ईडी का आरोप है कि ‘साउथ ग्रुप’ के व्यवसायियों द्वारा दी गई रिश्वत की रकम को चुनावी फंडिंग के लिए AAP की गोवा इकाई में भेज दिया गया था।
बैंक अकाउंट्स पर भी मंडर सकता है संकट
अगर ईडी की नई चार्जशीट में आम आदमी पार्टी का नाम आता है तो पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल अगर चार्जशीट में नाम आता है कि ईडी पार्टी के बैंक अकाउंट को सीज कर सकती है। इसके साथ ही पार्टी की संपत्तियों को भी कुर्क कर सकती है। बता दें कि आप पहले ही ईडी पर आरोप लग चुकी हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले जानबूझकर सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है। जिससे उन्हें चुनाव में प्रचार से रोका जा सकते।ऐसे में अगर पार्टी का बैंक अकाउंट सीज हो जाता है तो इससे पार्टी को चुनाव में काफी फर्क पड़ने वाला है। दिल्ली सीएम केजरीवाल के गिरफ्तार होने के बाद से ही आप के सभी नेता दावा कर रहे हैं कि केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे वहीं बीजेपी के नेता बार- बार केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।