बाज से भी तेज संजू की नजर, दिखाई नहीं पड़ रही थी गेंद फिर भी लपका अद्भुत आसमानी कैच

जयपुर

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने धमाकेदार शुरुआत की। पावर प्ले में ही राजस्थान ने मुंबई के तीन बड़े विकेट झटक लिए। राजस्थान का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा। रोहित को ट्रेंट बोल्ट ने संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया। पारी का पहला ओवर करने आए ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ रोहित ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद टॉप एज लेकर हवा में लहरा गई। गेंद इतनी ऊंची थी दुधिया रौशनी में मुश्किल से दिखाई पड़ रही थी, लेकिन संजू सैमसन ने अपनी नजर को गेंद पर बनाए रखी।

संजू ने अपनी सूझ बूझ दिखाते ही अच्छे से गेंद को जज किया और अपने दस्ताने में उसे कैद कर लिया। संजू के इस कैच को देखकर ट्रेंट बोल्ट भी की यकीन नहीं हो रहा था। खुद रोहित शर्मा भी यह देखकर काफी हैरान थे, क्योंकि गेंद इतनी ऊंची चली गई थी कि उस पर नजर बनाए रखना काफी मुश्किल था, लेकिन संजू सैमसन ने कमाल का कैच लपक कर राजस्थान को पहली सफलता दिला दी।

मुंबई ने टॉस जीतकर चुनी थी पहले बैटिंग
राजस्थान के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। मुंबई के लिए रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन पारी का आगाज करने उतरे। हालांकि, दोनों ही ओपनर बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन वापस लौट गए। रोहित शर्मा 5 गेंद में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए जबकि ईशान किशन तो पारी में अपना खाता भी नहीं खोल सके।

राजस्थान के लिए एक बार फिर से ट्रेंट ने पहले ओवर में अपना कमाल दिखाया। बोल्ट ने आईपीएल में रिकॉर्ड 26वीं बार पहले ओवर में विकेट हासिल किया। इस मामले में बोल्ट ने भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ा है जो 25 बार ऐसा कर चुके हैं।

About bheldn

Check Also

10वें नंबर पर आकर श्रीसंत ने सिर के ऊपर मारा छक्का, याद आ गया 18 साल पुराना किस्सा

जम्मू: गेंदबाजों और बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन पर निर्भर करते हुए, मणिपाल टाइगर्स ने 5 …