वो घुसपैठियों में आपकी संपत्ति बांटना चाहते हैं… PM मोदी के बयान पर बौखलाई कांग्रेस, कहा- ये तो हेट स्पीच है

नई दिल्ली/जयपुर

प्रधानमंत्री ने रविवार को राजस्थान के बांसवाड़ा से कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया। मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आती है तो वह लोगों की संपत्ति लेकर मुसलमानों को बांट देगी। इसके लिए मोदी ने पूर्व मनमोहन सिंह के बयान का भी हवाला दिया। मोदी ने मनमोहन सिंह के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि देश के संसाधनों पर ‘पहला हक’ अल्पसंख्यक समुदाय का है। पीएम ने कहा कि ये अर्बन नक्सल वाली सोच है, मेरी माताओं- बहनों ये आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे। इस हद तक चले जाएंगे। मोदी के इस बयान के बाद एक बार फिर देश की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे हेट स्पीच की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि आज मोदी जी के बौखलाहट भरे भाषण से दिखा कि प्रथम चरण के नतीजों में INDIA जीत रहा है। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने मोदी से पूछा कि यह कैसी राजनीति और संस्कृति है?

मोदी का वो बयान जिसपर मच गया बवाल
पीएम मोदी ने रविवार को राजस्थान में ताबड़तोड़ रैलियां कीं। बांसवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि ये कांग्रेस का घोषणापत्र कह रहा है कि वे माताओं बहनों के सोने का हिसाब करेंगे, उसकी जानकारी लेंगे और फिर उस संपत्ति को बांट देंगे। और उनको बांटेगे जिनके बारे में मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। मोदी ने कहा कि पहले जब उनकी सरकार थी, उन्होंने कहा था की देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठी करके किसको बांटेंगे? जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बांटेंगे। घुसपैठियों को बांटेंगे। आपकी मेहनत की कमाई का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा? क्या आपको ये मंजूर है?

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मोदी ने कहा कि क्या आपको ये मंजूर है ? आपकी संपत्ति सरकार को ऐंठने का अधिकार है क्या? क्या आपकी संपत्ति को, आपकी मेहनत करके कमाई संपत्ति को सरकार को ऐंठने का अधिकार है? माताओं व बहनों के जीवन में सोना दिखाने के लिए नहीं होता, वो उनके स्वाभिमान से जुड़ा होता है।’ मोदी ने कहा कि उनका मंगलसूत्र, सोने की कीमत का मुद्दा नहीं, उनके जीवन के सपनों से जुड़ा होता है। आप उसे छीनने की बात कर रहे हो अपने मेनिफेस्टो में? कह रहे हो कि गोल्ड ले लेंगे, सबको वितरित कर देंगे।’

मोदी के मुसलमान वाली बात पर कांग्रेस नाराज
पीएम मोदी के भाषण के एक हिस्से से कांग्रेस नाराज है। पार्टी को एक खास समुदाय पर की टिप्पणी रास नहीं आई। उन्होंने मनमोहन सिंह के बयान को दोहराए जाने की आलोचना की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स हैंडल पर लिखा कि आज मोदी जी के बौखलाहट भरे भाषण से दिखा कि प्रथम चरण के नतीजों में INDIA जीत रहा है। मोदी जी ने जो कहा वो हेट स्पीच तो है ही, ध्यान भटकाने की एक सोची समझी चाल है। प्रधानमंत्री ने आज वही किया जो उन्हें संघ के संस्कारों में मिला है। सत्ता के लिए झूठ बोलना, बातों का अनर्गल संदर्भ बनाकर विरोधियों पर झूठे आरोप मढ़ना यह संघ और भाजपा की प्रशिक्षण की खासियत है। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि हाल ही में PM मोदी ने भाषण दिया, ऐसा लग रहा है कि पहले चरण का चुनाव उनके पक्ष में नहीं रहा। उस भाषण के बाद मुझे लगता है कि बहुत सारे लोग निराश होंगे, जो दर्शाता है कि यहां रहने वाले अल्पसंख्यक घुसपैठिए हैं। यह कैसी राजनीति और संस्कृति है?

About bheldn

Check Also

डासना देवी मंदिर के महंत और महामंडलेश्वर पर FIR, पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर गाज़ियाबाद …