‘कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम को इतनी मिर्ची लगी…’ राजस्थान में PM मोदी का विपक्ष पर वार

सवाई माधोपुर,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा,’कुछ दिन पहले कांग्रेस के शासन वाले कर्नाटक में एक छोटे दुकानदार को केवल इसलिए बुरी तरह से पीटा गया, क्योंकि वो अपनी दुकान में बैठे-बैठे हनुमान चालीसा सुन रहा था.’

पीएम मोदी ने सवाल पूछा,’क्या आप कल्पना कर सकते हैं. कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है. परसों मैंने राजस्थान में देश के सामने सत्य रखा था कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर अपने खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रचकर बैठी है. मैंने कांग्रेस की वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति का पर्दाफाश किया था.’

‘सच्चाई से इतना डरती क्यों है कांग्रेस?’
कांग्रेस की नीतियों पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी ने कहा,’मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आखिर वो सच्चाई से इतना डरते क्यों हैं?कांग्रेस क्यों अपनी नीतियों को छिपाने में लगी है? कांग्रेस वोटबैंक पॉलिटिक्स के दलदल में इतना धंसी हुई है कि उसे बाबा साहेब के संविधान की भी परवाह नहीं है. उन्होंने अपने मेनिफेस्टो में लिखा है कि आपकी संपत्ति का सर्वे करेंगे, हमारी माताओं-बहनों के पास जो मंगलसूत्र होता है उसका सर्वे करेंगे. उनके एक नेता ने तो यहां तक कहा कि एक्स रे किया जाएगा.’

आंध्र प्रदेश में कांग्रेस ने किया पायलट प्रोजेक्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा,’कांग्रेस की सोच हमेशा से तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति की रही है. 2004 में जैसे ही केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी, उसका सबसे पहला काम था- आंध्र प्रदेश में SC/ST के आरक्षण में से कमी करके मुसलमानों को आरक्षण देने का प्रयास. ये एक पायलट प्रोजेक्ट था, जिसे कांग्रेस पूरे देश में आजमाना चाहती थी.’

SC की जागरूकता से पूरे नहीं हुए मंसूबे
विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा,’2004 से 2010 के बीच कांग्रेस ने 4 बार आंध्र प्रदेश में मुस्लिम रिजर्वेशन लागू करने की कोशिश की, लेकिन कानूनी अड़चनों और सुप्रीम कोर्ट की जागरूकता के कारण वो अपने मंसूबे पूरे नहीं कर पाए. 2011 में कांग्रेस ने इसे पूरे देश में लागू करने की कोशिश की. SC/ST और OBC को मिला हुआ अधिकार छीनकर, वोटबैंक की राजनीति के लिए औरों को देने का खेल किया.

तुष्टीकरण-राजनीति का पर्दाफाश किया
पीएम मोदी ने आगे कहा,’2-3 दिन पहले मैंने कांग्रेस की इस वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति का पर्दाफाश किया था. इससे कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम को इतनी मिर्ची लगी है कि वो हर तरफ मुझे गालियां देने में जुटे हैं. मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आखिर वो सच्चाई से इतना डरते क्यों हैं. कांग्रेस क्यों अपनी नीतियों को छिपाने में लगी है?’

About bheldn

Check Also

‘जीत के बाद आपको भी जलेबी भेज देंगे’, सीएम नायब सैनी पर दीपेंद्र हुड्डा का पलटवार

नई दिल्ली, रोहतक से लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने सीएम नायब सिंह …