तीसरे नंबर पर खेलने का मौका मिला तो स्टोइनिस ने मारा चौका, चेन्नई के खिलाफ ठोका शतक

चेन्नई:

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑलारउंडर मार्कस स्टोइनिस आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं। इस पूरे सीजन अब तक स्टोयनिस अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। लेकिन उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्हीं के घर में 23 अप्रैल की रात को गजब कर दिया। मार्कस स्टोइनिस ने 56 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी ठोक डाली।

मार्कस स्टोइनिस ने जड़ा अपने आईपीएल करियर का पहला शतक
आईपीएल 2024 में लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस का बल्ला इस सीजन ज्यादा नहीं चल पाया। वह लगातार संघर्ष कर रहे थे। लेकिन जब उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ऊपर बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो उन्होंने कमाल कर दिया। स्टोइनिस ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक 56 गेंद पर ठोक डाला।

About bheldn

Check Also

ICC का ऐत‍िहास‍िक ऐलान, पुरुष-महिला वर्ल्ड कप व‍िजेता की प्राइज मनी हुई बराबर

दुबई , इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) ने मंगलवार को एक बंपर और ऐत‍िहास‍िक ऐलान किया. …