‘मोतिहारी,”
मोतिहारी में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो शिवहर लोकसभा क्षेत्र का है. इसमें आरजेडी कार्यकर्ता एक दूसरे से झड़प करते दिख रहे हैं. वीडियो में आरजेडी के एक पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव व अच्छेलाल यादव भी स्पष्ट रूप से दिख रहे हैं. बताया जाता है कि इन दोनों के समर्थक ही किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए थे.
शिवहर लोकसभा क्षेत्र के चिरैया प्रखंड में राजद के कार्यकर्ताओं का दो ग्रुप चुनाव प्रचार के दौरान आपस में भिड़ गए. इसमें एक गुट चिरैया के राजद के पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव का है. वहीं दूसरा गुट चिरैया के ही राजद के पूर्व प्रत्याशी अच्छेलाल यादव का है. बता दें कि विधानसभा चुनाव के समय से ही दोनों गुट एक दूसरे से उलझते चले आ रहे हैं.
काफी पहले से दोनों गुटों में चली आ रही तनातनी
दोनों गुटों की नाराजगी राजद के टिकट को लेकर ही है और ये सभी लोग शिवहर के राजद के लोकसभा प्रत्याशी ऋतु जायसवाल के लिए लोगों से वोट मांग रहे थे. दोनों गुट अपने-अपने क्षेत्र में जनता का समर्थन जुटाने में लगे हैं. इसी दौरान दोनों गुट जब आमने-सामने हुए तो इनके बीच झड़प हो गई. मारपीट की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद इस लड़ाई को खत्म करवाया.
दोनों गुट से कोई कुछ भी बोलने से कर रहा परहेज
वायरल वीडियो मंगलवार की बताई जा रही है. इस संबंध में कई बार प्रयास करने के बाद भी न तो पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव मीडिया के सामने आ रहे हैं और न ही राजद के पूर्व प्रत्याशी अच्छेलाल यादव कुछ भी कहने को तैयार है.