पहले बल्ले से साबित हो रहे थे फिसड्डी, फिर ऊपर चांस मिला और ‘बापू’ के तूफान से गुजरात तहस-नहस हो गई

नई दिल्ली:

आईपीएल का 40वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जोकि काफी गलत साबित हुआ। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तहलका मचा दिया। उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 224 रन ठोक डाले। हालांकि दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने तो कप्तानी पारी खेली ही। लेकिन पंत से ज्यादा प्रभावित अक्षर पटेल ने किया जिनको बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया था।

तीसरे नंबर पर आकर अक्षर पटेल ने मचाई तबाही
दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी ऑलराउंडर अक्षर पटेल आईपीएल 2024 में तो अपनी गेंदबाजी से कमाल कर रहे थे। लेकिन बल्लेबाजी में वह लगातार संघर्ष कर रहे थे। वह बल्लेबाजी करने के लिए नीचे आ रहे थे और उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था। लेकिन गुजरात के खिलाफ उनको बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजा गया। अक्षर तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करने के लिए आ गए थे। इसके बाद जो अक्षर ने किया वो गुजरात और उनके फैंस से देखा नहीं गया।

अक्षर पटेल ने 43 गेंदों का सामना कर 153 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 66 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी के दौरान अक्षर के बल्ले से 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले। पटेल ने अपनी इस पारी से आगानी टी20 वर्ल्ड कप की दावेदारी भी पेश की है।

ऋषभ पंत ने खेली कप्तानी पारी
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने बल्ले से रन नहीं आग बरसी है। हमें विंटेज पंत देखने को मिले हैं। पंत ने 204 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 43 गेंद में नाबाद 88 रन ठोक डाले। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए।

About bheldn

Check Also

भारत-बांग्लादेश कानपुर टेस्ट को लेकर धमकी… बदलेगा वेन्यू? BCCI ने कही ये बात

कानपुर, भारतीय क्रिकेट टीम इसी महीने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज …