जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों बीच एनकाउंटर जारी, एक आतंकी ढेर

श्रीनगर,

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में गुरुवार देर शाम आतंकियों ने फायरिंग कर दी. इसमें एक नागरिक घायल हो गया. इसके बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने कॉम्बिंग कर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान एक आतंकी को ढेर कर दिया गया. कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया, “सोपोर के इलाके में चेक मोहल्ला नौपोरा में मुठभेड़ शुरू हुई. पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर हैं.”

बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार रात आतंकवादियों ने एक व्यक्ति रजाक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह घटना तब हुई जब मृतक अब्दुला रजाक, थानामंडी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अपने गांव कुंडा टॉप में एक मस्जिद से बाहर आया. पुलिस अधिकारियों ने सूचना देते हुए बताया कि रजाक का भाई प्रादेशिक सेना में सिपाही है. आतंकियों ने नजदीक से शख्स को गोली मारी थी.

इससे पहले अनंतनाग जिले में बुधवार 17 अप्रैल को आतंकवादियों ने बिहार के एक श्रमिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आतंकवादियों ने बिजबेहरा इलाके के जबलीपोरा में राजा शाह पर नजदीक से गोलीबारी की, जिससे श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान बिहार निवासी शंकर शाह के पुत्र राजा शाह के रूप में की गई थी. उसकी गर्दन में दो और पेट में दो गोलियां मारी गई थीं.

 

About bheldn

Check Also

दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, पताके से टकराकर टूटी बिजली की तार, सात लोग झुलसे

बालोद छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शनिवार को देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन जुलूस …