भोपाल
भेल शिक्षा मंडल द्वारा संचालित जवाहर लाल नेहरू स्कूल के कक्षा 10—12 के घोषित परिणामों में सात विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। दो बच्चों ने 96.60 एक समान अंक हासिल किए हैं। जिन बच्चों के बेहतर अंक आए हैं उनमें कक्षा 12 वीं के विभूश्री द्विवेदी 93.80, अर्नव सिंह 90.40, अर्नव राय 90.20 और कक्षा 10 वीं अबीर सिंह जादौन 97.60, अयान जोशी 97, अलकेश शर्मा 96.60, प्रिया बिसने 96.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं। स्कूल के प्राचार्य श्री पाठक ने छात्र—छात्राओं की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।