बॉलीवुड पर बरसे नसीरुद्दीन शाह, कहा – कोरियन फिल्में हिंदी से हजार गुना ज्यादा बेहतर होती हैं, जल्द फूटेगा बबल!

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। पिछले चार दशकों में उन्होंने फिल्मों के अलावा थिएटर और टीवी पर अपनी दमदार परफॉर्मेंस से अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बात की। कोरियन और थाईलैंड की फिल्मों को हिंदी फिल्मों से हजारों गुना बेहतर बताया। ये भी कहा कि उन्हें बॉलीवुड लव स्टोरीज से सख्त नफरत है और जल्द ही हिंदी फिल्मों का बबल फूटेगा, क्योंकि ये एक मकसद से बनाई जा रही हैं।

नसीरुद्दीन शाह ने एक उर्दू फिल्म फेस्टिवल में हिंदी फिल्मों, बॉलीवुड पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘अगर आप कोरियन फिल्में देखिए। अगर आप थाईलैंड की फिल्में देखिए, वो हजार गुना बेहतर हैं हमारी फिल्मों से। और हम अपनी छाती पीट रहे हैं कि सारी दुनिया में बॉलीवुड की फिल्में देखी जा रही हैं। एक तो ये बॉलीवुड लव से मुझे सख्त नफरत है।’

नसीरुद्दीन ने बॉलीवुड पर बोला हमला
73 साल के एक्टर ने आगे कहा, ‘जिस तरह से हिंदुस्तानी खाना खाया जा रहा है दुनियाभर में, हमारी हिंदी फिल्में भी दुनियाभर में देखी जा रही हैं। भई हिंदुस्तानी खाने में कुछ दम होता है, इसीलिए वो खाया जा रहा है।’

मकसद से बनाई जा रही हैं फिल्में
वो आगे बोले, ‘हिंदी फिल्मों का बबल फूटेगा, मुझे इसका यकीन है, क्योंकि सार नहीं है उसमें। और सिर्फ एक मकसद से ये फिल्में बन रही हैं और ये मकसद सभी को मालूम है।’वर्कफ्रंट की बात करें तो नसीरुद्दीन शाह को पिछली बार ‘कुत्ते’ फिल्म में देखा गया था। इसका डायरेक्शन आसमान भारद्वाज ने किया था। फिल्म में तब्बू, अर्जुन कपूर, राधिका मदान, कोंकणा सेन शर्मा और कुमुद मिश्रा जैसे स्टार्स भी नजर आए।

About bheldn

Check Also

सोनू सूद ने रोटी पर थूकने वाले की ‘शबरी के बेर’ से की तुलना, लिया भगवान राम का नाम तो कंगना रनौत भी तिलमिला गईं

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ढाबे वाला …