आनन्द विहार स्कूल की कक्षा 10 व 12 वीं के परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

भोपाल

आनन्द विहार स्कूल में कक्षा 10 व 12 वीं के परीक्षा परिणाम के उत्कृष्ट प्रदर्शन में छात्राओं ने बाजी मारी। कक्षा—12 वीं की छात्रा बबिता मिश्रा (विज्ञान संकाय) ने 95.4 फीसदी प्राप्त कर (प्रथम स्थान) स्कूल को गौरवान्वित किया। दिव्यांश चौबे 92 फीसदी अंक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आयुष पाण्डेय ने 86 फीसदी अंक हासिल कर अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से विद्यालय परिवार को अभिभूत किया। (वाणिज्य संकाय) की छात्राओं का श्रेष्ठ प्रदर्शन सभी को आत्मविभोर कर दिया। शिल्पी साकेत 90.8 फीसदी अंक हासिल कर कॉमर्स ग्रुप को गौरवान्वित किया। हर्षिता सिंह 89.6 फीसदी अंक हासिल कर द्वितीय स्थान पर रहीं। श्रावणी इंग्ले ने 85.2 फीसदी अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। लगभग 22 छात्रों ने 80 फीसदी से ऊपर अंक प्राप्त किए।

कक्षा 10 वीं की छात्रा तानिया आनंद 95.6 फीसदी अंक अर्जित कर स्कूल में प्रथम स्थान पर रहीं। अनंत दुबे और श्रेया गुप्ता ने 93.8 फीसदी अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आस्था व्यास, सौम्या जायसवाल, ऋषि बोरकर,नैंसी यादव,अनुष्का शर्मा,वैष्णवी निगम,शिवम घिमरे,सिद्धांत शुक्ला ने 92 फीसदी अंक अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रसन्न स्कूल के प्राचार्य शैलेष झोपे,विद्यालय अध्यक्ष मधु सरन, वनिता समाज प्रेसिडेंट, अर्चना बागची एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के समस्त सदस्यों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …