बीएचईएल में नव पदोन्न्त अधिकारियों के लिए छह दिवसीय इंस्पायर कार्यक्रम

— समय से कार्य निष्पादन, विविधिकरण और नकद प्राप्ति के लिए किया जा रहा प्रेरित

भोपाल

बीएचईएल भोपाल यूनिट के नव पदोन्नत अधिकारियों के लिए छह दिवसीय इंस्पायर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नई भूमिका में उनकी सहज परिवर्तन सुनिश्चित करेगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूपेश तेलंग, महाप्रबंधक (फीडर्स) ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों से तीन महत्‍वपूर्ण पहलुओं पर फोकस करते हुए कहा कि समय से कार्य निष्पादन, विविधिकरण और नकद प्राप्ति हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता स्वागता एस सक्सेना, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास केन्‍द्र) ने की।

कार्यक्रम में विज़न, मिशन और मूल्य, व्यावसायिक परिदृश्य और चुनौतियाँ, व्यावसायिक संचार, उपलब्धि अभिविन्यास, व्यक्तिगत वित्त, सुरक्षा और एचएसई दिशा—निर्देश, हिंदी भाषा को बढ़ावा देना, टीम निर्माण और संघर्ष प्रबंधन, केस का उपयोग करके गुणवत्ता चेतना विकसित, अध्ययन पद्धति, ग्राहक फोकस, स्वास्थ्य जागरूकता, निवारक सतर्कता, कार्य नीति, खरीद नीति, ग्राहक फोकस, प्रगति दीर्घा आदि विषय सम्मिलित किए गए हैं।यह कार्यक्रम कृष्ण चंद्र सिंह (प्रबंधक), कीर्ति सिंह (उप प्रबंधक) एवं एमडी अतीक खान द्वारा आयोजित किया गया।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …