CUET परीक्षा के इंतजामों से छात्र नाखुश, NTA पर फूटा छात्रों का गुस्सा, बोले-ऐसा क्यों हुआ?

नई दिल्ली ,

लंबे समय से सीयूईटी परीक्षाओं का इंतजार कर रहे तमाम छात्रों के लिए पहले दिन का अनुभव बहुत अच्छा नहीं रहा. 15 मई से सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा शुरू हुई है, लेकिन CUET (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) की शुरुआत के साथ ही छात्रों ने अव्यवस्था का आरोप लगाया है. वहीं, कई स्टूडेंट्स जो दिल्ली में एग्जाम देने वाले थे, परीक्षा कैंस‍िल होने से काफी नाराज दिखे. छात्रो का कहना है कि आख‍िर दिल्ली में ही परीक्षा को क्यों आगे बढ़ाया गया, उनके आगे भी कई प्र‍तियोगी एग्जाम हैं, जिसकी तैयारी करनी है.

बता दें कि नीट के बाद CUET UG देश का सबसे बड़ा एंट्रेंस एग्जाम बन चुका है.नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू होने के बाद ही डीयू समेत देश के कई विश्व‍ विद्यालयों ने सीयूईटी लागू कर दिया था.नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी इस एग्जाम को कंडक्ट कराती है. लेकिन इस एग्जाम में अव्यवस्था हो तो छात्रों का भड़कना भी वाजिब दिखता है.

एक छात्र ने कहा कि इस साल एनटीए ने सीयूईटी एग्जाम पैटर्न में भी कई बदवाल किए हैं.कहा गया था कि इस साल पिछले साल की तरह परेशानियां नहीं आएंगी. फिर भी तीसरे साल भी पहले दिन तमाम स्टूडेंट्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.छात्रों का कहना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 13 मई को CUET एडमिट कार्ड जारी किया था. जैसे ही एक साथ बच्चे अपना सीयूईटी हॉल टिकट डाउनलोड करने लगे, तभी अगले दिन NTA ने कहा कि 14 मई की शाम से CUET हॉल टिकट डाउनलोड करें.

खैर इस मामले में NTA ने रात 1 बजे Twitter/X पर कहा कि अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड में दिक्कत आए तो स्टूडेंट एग्जाम सेंटर पर अपने पुराने एडमिट कार्ड (13 मई को जारी) के साथ पहुंचकर परीक्षा दे सकते हैं. एनटीए के इस रवैये से छात्रों में खासा रोष व्याप्त रहा.

इतना ही नहीं, अगर पहले कर लिया है तो दोबारा करें. इसके पीछे वजह ये थी कि आपका एग्जाम सेंटर बदला जा सकता है. इसके बाद छात्रों ने 14 की शाम के बाद सीयूईटी यूजी हॉल टिकट डाउनलोड किया तो वेबसाइट ओवरलोड हो गई या क्या टेक्न‍िकल वजह थी, बहुत मुश्क‍िल से छात्रों को हॉल टिकट मिल पाया. यही नहीं NTA हेल्पलाइन काम न करने की श‍िकायतें भी मिलीं. अगली सुबह परीक्षा देने गए कई छात्रों को एग्जाम सेंटर पर बदइंतजामी का सामना करना पड़ा. किसी को सामान रखने की जगह नहीं मिल रही थी तो किसी सेंटर में कोई अव्यवस्था थी.

About bheldn

Check Also

‘मर्जी से दुकान के बाहर नाम लिखने से नहीं रोका, बस किसी को मजबूर नहीं कर सकते’ नेमप्लेट विवाद पर SC ने कहा

नई दिल्ली, कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानों और भोजनालयों के लिए नेमप्लेट विवाद पर शुक्रवार …