पुलिया पर बह रहा सीवेज, गंदगी और जलभराव के बीच गुजरने मजबूर हैं लोग

— तुलसी परिसर फेस वन और क्रिस्टल की पुलिया पर सीवेज लाइन का गंदा एवं बदबूदार पानी, नहीं हो रही सुनवाई

भोपाल

अवधपुरी—बी सेक्टर एवं तुलसी परिसर फेस—वन की की पुलिया से आवाजाही करना लोगों के लिए मुश्किलभरा बना हुआ है। सीवेज लाइन टूटने के कारण जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।एक दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों के लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। इसकी बदबू से आसपास रहने वाले एवं सुबह शाम वॉक करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि नगर निगम का वार्ड कार्यालय तुलसी परिसर फेस वन में है। इसके बावजूद जनप्रतिनिधि इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अवधपुरी तिराहा से लेकर एसओएस तक पूरा रोड खस्ता हालत में है। जिससे रहवासियों को आने-जाने में पहले ही काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था और अब यह सीवेज का गंदा पानी मुसीबत बन गया है।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …