बीएमएस ने की 40 हजार रुपए बोनस देने की मांग

भोपाल

नर्मदा गेस्ट हाउस में प्लांट कमेटी की बैठक प्रबंधन की ओर से रखी गई जिसमें भेल भोपाल की नंबर वन प्रतिनिधि यूनियन हेवु भारतीय मजदूर संघ ने बैठक में भाग लिया बैठक में कार्यपालक निदेशक एस रामनाथन, जीएम एचआर बीके सिंह एवं सभी महाप्रबंधकगण व आईआर की टीम मौजूद रही। यूनियन द्वारा शिफ्ट टाइमिंग को लेकर अपनी बातें रखीं। इस पर प्रबंधन की ओर से आश्वस्त किया कि इस कार्य को किया जाएगा।

बीएमएस के द्वारा 40000 बोनस की मांग रखी गई,स्टाफ कैंटीन शुरू करने के साथ सीसीएल विद—पे लागू करने व रिवॉर्ड स्कीम की कमियों को दूर करने की मांग रखी। अस्पताल के पैनल अस्पतालों की संख्या बढ़ाने की बात रखी गई। सुविधाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई। टाउनशिप के मुद्दों के साथ प्लांट स्तर तक के सभी मुद्दों पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा हुई बैठक रात 11 बजे तक चली उसके पश्चात 22 मई को प्रबंधन के द्वारा दोपहर 12 बजे प्रॉफिट डिक्लेरेशन की बैठक बुलाई गई जिसमें अवगत कराया गया की भेल भोपाल सभी इकाइयों में उत्पादन वह प्रॉफिट की दृष्टि से नंबर वन रहा।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …