योग रिसर्च सेंटर में पक्षियों के लिए रखे सकोरे

भोपाल

योग रिसर्च सेंटर कस्तूरबा चिकित्सालय में मिट्टी के सकोरा में पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था कर उपस्थित योग साधकों को सकोरा वितरण किया। जिससे वे अपने-अपने घरों की छत, बालकनी, मुंडेर पर रखे और पेड़ों पर टांग कर पक्षियों को पीने के लिए पानी और खाने के लिए दाने की व्यवस्था कर गर्मी के दिनों में पक्षियों की जान बचाई जा सकती है। योग रिसर्च सेंटर पर स्वामी अमृत बिन्दु द्वारा प्रत्येक शनिवार को शाम के समय महामृत्युंजय हवन का आयोजन भी किया जाता है। परमहंस स्वामी सत्यानंद सरस्वती जी ने महामृत्युंजय हवन अपने आश्रमों और योग केन्द्रों पर प्रत्येक शनिवार और विशेष दिनों पर हवन-यज्ञ करने की परम्परा डाली थी। यह हवन जगत के कल्याण के लिए किया जाता है।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …