शैलेन्द्र वागद्रे एवं अशोक महाले की पिछड़ा वर्ग मंत्री कृष्णा गौर से चर्चा

भोपाल।

अखिल भारतीय अपाक्स के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव व पिछड़ा वर्ग विषयों के राष्ट्रीय विशेषज्ञ इंजी. शैलेन्द्र वागद्रे एवं बीजेपी अवधपुरी मण्डल महामंत्री (गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र भोपाल) इंजी. अशोक महाले की मध्य प्रदेश शासन की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री कृष्णा गौर एवं विभाग के संबंधित अधिकारियों के साथ वल्लभ भवन में “पिछड़ा वर्ग को क्या मिला व क्या मिलना है?” विषय पर एक विवरण पुस्तिका भेंट करते हुई सविस्तार चर्चा हुई।

इस अवसर पर ओबीसी आरक्षण का पुरजोर समर्थन करने व केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा ओबीसी हित में लिए गए पूर्व निर्णयों जैसे जाति प्रमाण पत्र लेने में 1984 के पूर्व के लिखित रिकार्ड दिखाने की अनिवार्यता समाप्त करने, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय व सैनिक स्कूलों के प्रवेश में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण देने संगठन की ओर से आभार व्यक्त किया गया। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग उत्थान के ज्वलंत बिन्दु जिन पर सरकार की ओर से कार्यवाही आपेक्षित है को इंजी. शैलेन्द्र वागद्रे द्वारा उन्हें बिन्दुवार अवगत कराया। श्रीमती गौर ने चर्चा के सभी बिन्दुओं पर गहन विचार कर उनका शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया।

About bheldn

Check Also

भेल भोपाल यूनिट में नव नियुक्त प्रशिक्षु पर्येक्षकों के 24 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

भोपाल। एचआरडीसी बीएचईएल भोपाल में नव नियुक्त प्रशिक्षु परवेक्षकों के लिए 24 दिवसीय कार्यक्रम का …