बुलढाना,
महाराष्ट्र के बुलढाना से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां एक बाबा शराब छुड़ाने के नाम पर एक युवक की पिटाई करता नजर आ रहा है. घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा का माहौल है और वो ढोंगी बाबा के खिलाफ सख्त सजा की मांग कर रहे हैं. वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत के बाद ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
शराब छुड़ने के नाम पर बाबा ने युवक को पीटा
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बाबा के सामने युवक बैठा है. बाबा को बताया गया कि इस शराब पीने की लत है, बस फिर क्या था बाबा युवक को बेरहमी से थप्पड़, घूंसों की बरसात कर देता है.
पिटाई खाने के बाद युवक उठकर जाने लगता है. लेकिन पास में खड़ा शख्स युवक को दोबारा बाबा के पैर छूने के लिए कहता है. एक बार फिर बाबा इलाज के नाम पर युवक को पीटने लगता है. मौके पर मौजूद कोई शख्स इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर देता है.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस केस दर्ज करेगी
यह घटना घाटनांद्रा गांव के धारेश्वर संस्थान नाम के आश्रम की है और शिवाजी पुंडलिक बर्डे उर्फ शिवा महाराज ने इलाज के नाम पर युवक को पीटा. इस वायरल वीडियो पर रायपुर पुलिस स्टेशन के थानेदार दुर्गेश राजपूत ने फोन पर बताया कि जिस व्यक्ति की पिटाई की गई वह शिकायत देने के लिए शनिवार को आने वाला है. अगर शिकायत दी गई तो बाबा (महाराज) पर मामला दर्ज किया जाएगा.