पिता की शक्ल तक नहीं दिखाई, कहा सुबह आकर बॉडी ले जाना’, IGI हादसे में जान गंवाने वाले ड्राइवर के बेटे का दर्द

नई दिल्ली,

देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह झमाझम बारिश हुई. इसी बीच सुबह करीब 5 बजे बड़ा हादसा हुआ. दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की कैनॉपी भरभराकर गिर गई. इस हादसे में 1 कैब ड्राइबर रमेश कुमार (उम्र 45) की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं.  रमेश के बेटे रविंद्र ने कहा कि हमें सुबह 8.30 बजे पुलिस के जरिए ये पता लगा कि मेरे पिता के साथ हादसा हो गया है, उन्हें चोट लग गई है. पुलिस ने कहा कि तुरंत आ जाइए. सुबह के वक्त जाम था, हम आधे रास्ते तक पैदल-पैदल गए, फिर जैसे तैसे पहुंचे. हॉस्पिटल पहुंचने के बाद पुलिस ने हमें 2 घंटे बैठाए रखा. फिर कहा कि सुबह आकर बॉडी ले जाना. रविंद्र ने कहा कि हमें उनकी शक्ल तक नहीं दिखाई.

रमेश कुमार के बेटे रविंद्र कुमार ने कहा कि देर रात 3 बजे मेरे भाई से पिता की बात हुई थी, तब उन्होंने बताया था कि वह फरीदाबाद से एयरपोर्ट गए थे. वह सवारी लेकर गए थे. वह 4 साल से कैब चला रहे थे. रविंद्र ने कहा कि परिवार में मां, 2 बहनें और 2 भाई हैं. पिता अकेले परिवार का खर्चा चलाते थे. उन्होंने सरकार से मुआवजे और सरकारी नौकरी की भी मांग की है.

‘परिवार का अकेले खर्च चलाते थे भाई’
रमेश कुमार के भाई राजेश कुमार ने बताया कि जब इस घटना के बारे में पता चला तो बहुत बुरा लगा. परिवार में 2 बेटियां हैं, उनकी शादी होनी है, हमें चिंता इस बात की है कि उनकी शादी कैसे होगी. कैसे घर चलेगा. उन्होंने कहा कि हमारे पास कोई नौकरी नहीं है. गाड़ी चलाते हैं इसी से पेट भरता है. उन्होंने कहा कि ये घटना बेहद दुखद है. इतने बड़े एयरपोर्ट पर भी ऐसी घटना होगी तो आदमी कैसे काम करेगा. राजेश कुमार ने कहा कि हादसे में कई घायल हुए हैं, 5-6 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं. राजेश ने कहा कि हमें पुलिस वालों ने भाई का चेहरा नहीं देखने दिया. पुलिस ने हमें अंदर नहीं जाने दिया गया.

टर्मिनल हादसे में FIR दर्ज
बता दें कि टर्मिनल-1 हादसे को लेकर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली के डोमेस्टिक एयरपोर्ट थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर के बयान पर FIR दर्ज हुई है. जानकारी के मुताबिक IPC की धारा 304A (लापरवाही से मौत ), 337 ( दूसरे के जीवन और व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत FIR दर्ज हुई है. आज सुबह करीब 5 बजकर 52 मिनट पर पुलिस को हादसे की जानकारी मिली थी कि हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं और 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. घायलों की पहचान संतोष यादव (उम्र 28), दशरथ (उम्र 25), अरविंद (उम्र 34), साहिल , योगेश के रूप में हुई है.

About bheldn

Check Also

गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश का मामला, भारतीय जांच कमेटी कल जाएगी अमेरिका

नई दिल्ली, कनाडा के साथ हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर आई तल्खी के बीच …