बारबडोस
टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में शानदार बल्लेबाजी कर रहे अक्षर पटेल उस वक्त बदकिस्मत रहे जब क्विंटन डिकॉक ने एक जादुई थ्रो से उन्हें रन आउट कर दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 फाइनल में विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक की फुर्ती और सूझबूझ ने अक्षर पटेल को अर्धशतक से तीन रन पहले रोक दिया। यह घटना तब हुई जब अक्षर पटेल भारतीय टीम को शुरुआती झटकों से उबारने का काम कर रहे थे। इस विकेट के बूते ही भारत अपने टोटल स्कोर में कम से कम 20 रन पीछे रह गया।
ऐसे रन आउट हुए अक्षर
गेंद विराट कोहली के पैड से टकराकर कीपर की ओर चली गई थी। 14वें ओवर कागिसो रबाडा की बॉल विराट कोहली ने झेली, जो छिटकर पीछे की ओर चली गई। पहले तो दोनों इस पर रन दौड़ना चाहते थे, लेकिन विराट ने मना कर दिया। अक्षर पटेल वापस नॉन स्ट्राइक एंड की ओर लौटते वक्त लापरवाही बरत गए, जो उन पर भारी पड़ गई। क्विंटन डिकॉक ने एक शानदार तेज तर्रार थ्रो मारा और पटेल क्रीज से दूर रह गए। पांचवें नंबर पर उतरे अक्षर पटेल ने 31 गेंद में 47 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और चार छक्का निकला।
अक्षर पटेल ने संभाली पारी
पावरप्ले में मिले शुरूआती झटकों से उबरते हुए विराट कोहली और अक्षर पटेल ने भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 विश्व कप के फाइनल में सात विकेट पर 176 रन तक पहुंचाया। भारत ने एक समय पांचवें ओवर में तीन विकेट सिर्फ 34 रन पर गंवा दिए थे । इसके बाद अक्षर (31 गेंद में 47 रन) और कोहली (59 गेंद में 76 रन) ने टीम को संकट से निकाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 54 गेंद में 72 रन की साझेदारी की। बीच के ओवरों में कोहली धीमे पड़े और अपना अर्धशतक उन्होंने 48 गेंदों में पूरा किया।