अमेरिका-0, भारत-0, चीन-0, जर्मनी-0… यह कैसी लिस्ट है जिसमें नहीं है दुनिया के टॉप देशों का नाम

नई दिल्ली

दुनिया की टॉप 10 एयरलाइन्स की लिस्ट में अमेरिका, भारत और चीन की एक भी एयरलाइन शामिल नहीं है। SkyTrax के मुताबिक 2024 की टॉप 10 एयरलाइन्स में जापान की दो एयरलाइन्स को जगह मिली है। इसमें कतर, सिंगापुर, यूएई, हॉन्ग कॉन्ग, तुर्की, ताइवान, फ्रांस और स्विट्जरलैंड की एक-एक एयरलाइन शामिल हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर कतर एयरलाइन (Qatar Airways) है। सिंगापुर एयरलाइन्स (Singapore Airlines) को दूसरा नंबर मिला है। तीसरे नंबर पर यूएई की एयरलाइन एमिरेट्स (Emirates) है। जापान की ANA All Nippon चौथे और हॉन्ग कॉन्ग की कैथे पैसिफिक (Cathey Pacific) पांचवें नंबर पर है। जापान एयरलाइन्स इस लिस्ट में छठे नंबर पर है। टर्किश एयरलाइन सातवें, ताइवान की EVA Air आठवें, फ्रांस की एयर फ्रांस नौवें और स्विट्जरलैंड की स्विस इंटरनेशनल एयर लाइन्स दसवें नंबर पर है।

हालांकि मोस्ट एक्टिव एयरलाइन यानी सबसे ज्यादा फ्लाइट्स ऑपरेट करने वाली कंपनियों की लिस्ट देखें तो इसमें अमेरिका का दबदबा है। पहले चार नंबर पर अमेरिका की कंपनियां हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर अमेरिकन एयरलाइन है। यह कंपनी रोज 5,483 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। यह दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन है। डेली फ्लाइट्स के हिसाब से दुनिया की दूसरी सबसे बिजी एयरलाइन अमेरिका की डेल्टा एयरलाइंस (Delta Air Lines) है। यह कंपनी रोजाना 4,629 फ्लाइट ऑपरेट करती है। तीसरे नंबर पर अमेरिका की ही यूनाइटेड एयरलाइंस है जो रोजाना 4,213 ऑपरेट करती है। अमेरिका की साउथवेस्ट एयरलाइंस रोजाना 4,080 फ्लाइट्स ऑपरेट करती हैं।

इंडिगो का नंबर
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आयरलैंड की Ryanair एयरलाइन है जो रोजाना 3,098 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। चीन की चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस (China Eastern Airlines) डेली 2,144 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। सातवें नंबर पर चीन की ही चाइना सदर्न एयरलाइंस (China Southern Airlines) है जो रोजाना 2,052 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। इस लिस्ट में भारत की एकमात्र एयरलाइन इंडिगो शामिल है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इस लिस्ट में आठवें नंबर पर है। यह एयरलाइन रोजाना 1,853 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। टर्किश एयरलाइंस रोजाना 1,819 और बीजिंग एयरलाइंस (Beijing Airlines) 1,586 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है।

About bheldn

Check Also

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट, गोल्ड रिजर्व भी कम हुआ, जानें क्या पड़ेगा असर

नई दिल्ली देश के विदेशी मुद्रा भंडार और गोल्ड रिजर्व में कमी आई है। यह …