कल का मौसम 30 जून 2024: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मॉनसून दस्तक दे चुका है। पिछले दो दिनों से अच्छी बारिश हो रही है। दिल्ली में जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी राजस्थान,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में आगे बढ़ रहा है। दिल्ली के साथ-साथ यूपी, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भी कल बारिश का अनुमान है।
दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
राजधानी दिल्ली में दो दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने कल यानी रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा, ‘दिल्ली में पूरे दिन मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, रविवार तथा सोमवार को और अधिक भारी बारिश होने का अनुमान है।’ मौसम विभाग ने अगले सात दिन गरज के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान किया है। राजधानी में शुक्रवार को 228.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 1936 के बाद जून माह में अब तक की सर्वाधिक वर्षा है।
कल आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम?
शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 32 40
नोएडा 30 40
गाजियाबाद 31 38
पटना 28 39
लखनऊ 31 37
जयपुर 28 37
भोपाल 25 29
मुंबई 28 30
अहमदाबाद 29 44
जम्मू 31 44
अगले 4-5 दिनों तक इन जगहां पर भारी बारिश
मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों के दौरान दिल्ली और पूर्वोत्तर राज्यों समेत उत्तर-पश्चिम भारत में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है। मॉनसून की उत्तरी सीमा अब राजस्थान में जैसलमेर, चुरू, भिवानी, दिल्ली, अलीगढ़, हरदोई, मुरादाबाद, ऊना (पश्चिमी उत्तर प्रदेश), पंजाब में पठानकोट और जम्मू से होकर गुजर रही है।
राजस्थान से लेकर हिमाचल तक बदला मौसम
मौसम विभाग ने कहा कि अगले 2-3 दिनों के दौरान पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा-चंडीगढ़ और पंजाब के कुछ और हिस्सों तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। मौसम बुलेटिन के अनुसार, 29 जून से 3 जुलाई तक दिल्ली, हरियाणा चंडीगढ़, पंजाब हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में, 29 जून, 2 और 3 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान में, 29 और 30 जून को छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गंगा के तटीय क्षेत्र, झारखंड, ओडिशा में और 30 जून से 2 जुलाई के दौरान बिहार में भारी बारिश होने की उम्मीद है। उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
दक्षिण भारत में भी बारिश का अलर्ट
आईएमडी के अनुसार, अगले पांच दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक, कोंकण और गोवा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र में गरज के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। जबकि मराठवाड़ा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है।