पत्नी को नौकरी छोड़कर घर संभालने के लिए कहना एक शख्स को महंगा पड़ गया। हाल ही में एक महिला ने अपना एक घरेलू मामला निपटाने के लिए सोशल मीडिया पर लोगों की राय मांगी। महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे नौकरी छोड़ने और घर पर रहकर घर और बच्चों की देखभाल करने के लिए कहा, तो उसने पति से ‘उसकी आधी कंपनी में हिस्सेदारी’ मांग ली।
क्या मैं मतलबी हूं?
महिला ने ‘रेडिट’ पर लिखा, “मेरा पति अगर वह चाहता है कि मैं हाउस वाइफ बनूं, तो क्या मैं मतलबी हूं अगर मैं उसे कहूं कि उसे अपनी आधी कंपनी मुझे देनी होगी?” महिला ने पोस्ट में आगे लिखा, मेरे पति और मैं (दोनों 35) 6 साल से शादीशुदा हैं और हमारे 2 बच्चे हैं और 1 आने वाला है। उसने कहा कि वह चाहता है कि मैं फुल टाइम गृहिणी बनूं और काम करना बंद कर दूं। मैं इससे बहुत परेशान थी, लेकिन उसने मुझे समझाया कि ये हमारे परिवार और बच्चों के लिए बेहतर होगा, क्योंकि वो हम लोगों के लिए एक अच्छी लाइफ अफॉर्ड कर सकता है।“
कंपनी में मांगी हिस्सेदारी
महिला ने अपनी पोस्ट में आगे बताया कि वो पति के इस प्रपोजल के लिए तो तैयार हो गई, लेकिन उसने इसके लिए एक शर्त रखी, जो कि उसके पति को पसंद नहीं आ रही। महिला ने लिखा, “कुछ हफ्तों तक सोचने के बाद मैंने उससे कहा कि मैं उसकी बात से सहमत हूं, लेकिन तभी जब मुझे उसकी कंपनी का आधा हिस्सा मिले। महिला ने बताया कि उसकी बात सुनकर उसका पति पूरी तरह हैरान था।”
ताकि सुरक्षित हो भविष्य
महिला ने पति को आगे समझाया कि वो अपने और बच्चों के भविष्य के लिए ये चाहती है। पोस्ट में उसने लिखा, “मैंने पति को समझाया कि जितना ज्यादा मैं घर पर रहूंगी, तलाक होने पर मुझे अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी मिलने की संभावना उतनी ही कम होगी, जबकि वो हर साल तरक्की करेगा। इसलिए मुझे कंपनी का आधा हिस्सा चाहिए। अगर हम कभी तलाक नहीं लेते, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन अगर ये शादी खत्म होती है, तो मुझे घर पर रहकर अकेले अपने बच्चों की परवरिश करनी होगी, तब ये कंपनी मेरे काम आएगी।”
पति ने मानी शर्त
महिला ने आगे लिखा कि उसने जब अपने दोस्तों को इस शर्त के बारे में बताया तो उन्होंने उसे बेवकूफ कहा। “मेरा सबसे अच्छा दोस्त बहुत नाराज हुआ और उसने मुझे घिनौना कहा, इसलिए मैं थोड़ी कंफ्यूज हूं।” रेडिट पर महिला की इस पोस्ट पर 23 हजार से ज्यादा यूजर्स ने सहमति जाहिर की है। ज्यादातर लोगों ने उसके फैसले को सही बताया है। इसी बीच महिला ने जानकारी दी कि उसके पति ने उसकी मांग मान ली है और उसे कंपनी में 49% की हिस्सेदारी दी है।