टोंक/जयपुर
भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा बीते दिनों लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर अपना इस्तीफा देने के बयान से सुर्खियों में आए थे। इस बीच उन्होंने 4 जून के बाद सरकारी कार्यक्रमों से दूरियां बना ली, लेकिन करीब एक महीने के अंतराल के बाद एक बार फिर किरोड़ी लाल मीणा सक्रिय हो गए। इस दौरान राजस्थान के टोंक में रविवार को मुख्यमंत्री के किसान सम्मान निधि योजना के शुभारंभ के मौके पर उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने अपने पुराने अंदाज में कांग्रेस पर जमकर हमले किए। उनके पेपर लीक मामले में बयान से कांग्रेस की सियासत में खलबली मच गई है।
कांग्रेस की तरफ इशारा, जल्द ही सफेदपोश बड़ी मछली भी पकड़ी जाएगी
4 जून के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने सरकारी गाड़ी और सचिवालय जाना छोड़ दिया था। इसको लेकर सियासत का पारा भी चढ़ गया। इस दौरान कांग्रेस ने भी जमकर हमले किए। इस बीच एक बार फिर किरोडी लाल मीणा ने टोंक में गरजते हुए पेपर लीक मामले को लेकर पिछली गहलोत सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि पुलिस, शिक्षक, लैब टेक्नीशियन सहित पिछली सरकार में हुई भर्तियों की जांच की जा रही हैं। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब तक पेपर लीक मामले में छोटी मछलियां पकड़ी गई, लेकिन अब जल्द ही सफेदपोश मछलियां भी पकड़ी जाएगी। किरोड़ी लाल मीणा का यह इशारा पिछली कांग्रेस सरकार के नेताओं की तरफ था। किरोड़ी लाल मीणा के इस बयान के बाद सियासत का पारा चढ़ गया है। वहीं कांग्रेस में भी खलबली मच गई है।
किरोड़ी लाल मीणा को इस्तीफा नहीं देने के लिए मना लिया बीजेपी ने
बता दें कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने से पहले किरोड़ी लाल मीणा ने सात लोकसभा सीटों का नाम गिनाते हुए बड़ा ऐलान किया था। इसमें उन्होंने कहा कि यदि इन सीटों में से एक भी सीट बीजेपी हारती है, तो वह अपना इस्तीफा दे देंगे। इस दौरान कांग्रेस ने भी किरोड़ी लाल मीणा को इस्तीफा देने के लिए जमकर उकसाया। इस बीच किरोड़ी लाल जहां भी जाते, इस बयान को लेकर मीडिया ने सवाल करना शुरू कर दिया। इधर, बीते दिनों मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने साफ कर दिया कि किरोड़ी लाल मीणा अब इस्तीफा नहीं देंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल समेत भाजपा के नेताओं ने उन्हें इस्तीफा नहीं देने के लिए मना लिया हैं।
विधानसभा जाऊंगा, तब किरोड़ी लाल जी से पूछूंगा-डोटासरा
बीते दिनों किरोड़ी लाल मीणा की ओर से चुनाव परिणामों को लेकर इस्तीफा देने की घोषणा की गई। उनकी घोषणा के अनुसार बीजेपी को कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश का अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा उन्हें इस्तीफा देने के लिए लगातार उकसाते रहे। इस बीच डोटासरा ने शनिवार को घेरते हुए कहा कि जब भी विधानसभा जाऊंगा, मैं किरोड़ी लाल मीणा जी से पूछूंगा कि आपके इस्तीफे का क्या हुआ? इस्तीफा देना है या नहीं देना है, कम से कम यह तो बता दीजिए।