नर्सिंग घोटाले का ‘सरगना’ सारंग? उमंग सिंघार ने कहा- विधानसभा में सबूत के साथ सारी परते खोलूंगा

भोपाल

मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र 1 जुलाई से शुरू होने वाला है। सत्र से पहले ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। उमंग सिंघार के एक ट्वीट से पता चलता है कि विधानसभा सत्र में नर्सिंग घोटाले का मुद्दा गरमाने वाला है। सिंघार ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि वे नर्सिंग घोटाले की सारी परतें खोलेंगे।

दरअसल, मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है। उसमें उन्होंने नर्सिंग घोटाले को लेकर बड़ा दावा किया है। सिंघार ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि नर्सिंग कॉलेज घोटाले के तथ्य खोज लिए गए है! मैं विधानसभा में नर्सिंग घोटाले के ‘सरगना’ की ‘सुरंग’ का दूसरा सिरा ‘सारंग’ का सबूत के साथ खुलासा करूंगा। इंतजार कीजिए। घोटाले की सारी परतें खोलूंगा।

विश्वास सारंग पर आरोप
उमंघ सिंघार के इस ट्वीट से पता चलता है कि वे पूर्व में चिकित्सा मंत्री रहे कैलाश विश्वास सारंग पर बड़ा आरोप लगा रहे हैं। उनका इशारा है कि विश्वास सारंग इस बड़े घोटाले में शामिल हैं। 1 जुलाई को होने वाला विधानसभा सत्र काफी दिलचस्प हो सकता है। कांग्रेस मौजूदा सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

व्यापंम के बाद दूसरा सबसे बड़ा घोटाला
बता दें कि मध्य प्रदेश में व्यापंम घोटाले के बाद नर्सिंग घोटाला दूसरा सबसे बड़ा घोटाला है। कुछ दिनों पहले सीबीआई की टीम इस मामले में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुई थी। बाद में दूसरी टीम मामले की जांच कर रही है। वहीं सीएम मोहन यादव ने इस मामले में जांच के सख्त निर्देश दिए हैं। कई कॉलेजों की मान्यता भी रद्द कर दी गई है।

3 जुलाई बजट पेश होगा
गौरतलब है कि 1 जुलाई से मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र होने जा रहा है। 3 जुलाई को मध्य प्रदेश का बजट पेश किया जाएगा। इस बार का बजट करीब 68 हजार करोड़ रुपए का होने का अनुमान है।

About bheldn

Check Also

MP; चूहों ने बर्बाद कर दिया विसरा, हाई कोर्ट की पुलिस को फटकार, कहा- छोटे थानों में क्या हालात होंगे

इंदौर चूहों को लेकर एक और हैरान करने वाली खबर इस बार मध्य प्रदेश से …