पुणे,
पुणे के लोनावला स्थित भूशी डैम से बड़ी दुखद खबर सामने आई है। लोनावाला हिल स्टेशन के निकट झरने में एक महिला और चार बच्चों सहित पांच लोग बह गए और डूब गए। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। लोनावाला पुलिस स्टेशन के प्रभारी मयूर अग्नवे ने बताया कि यह घटना रविवार दोपहर करीब दो बजे हुई। जब बच्चे और कुछ अन्य लोग भूशी बांध के पास पहाड़ी जंगलों में बह रहे झरने का आनंद लेने गए थे। दरअसल रविवार होने के कारण भूशी बांध क्षेत्र में बड़ी संख्या में पर्यटक उमड़े थे। इस घटना के चलते भूशी बांध इलाके में पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा रखी गई है।
मरने वाले कौन?
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना की शिकार महिला की उम्र करीब 40 वर्ष और बच्चों की उम्र 4 से 8 वर्ष के बीच है। ये सभी पुणे के सैय्यद नगर के रहने वाले थे। स्थानीय लोगों ने कहा कि वे झरने के तल पर काई लगे पत्थरों पर फिसलकर पानी के वेग में बह गए होंगे और डूब गए होंगे। अग्नवे ने बताया कि स्थानीय लोग और पुलिस की बचाव टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।
बारिश तेज होते ही पर्यटकों ने लोनावला की ओर किया रुख
हमारे सहयोगी महाराष्ट्र टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लोनावला इलाके में बारिश ने भारी उपस्थिति दर्ज कराई है। महाराष्ट्र सहित पूरे देश से पर्यटक यहां पर्यटन के लिए आ रहे हैं। इस जगह पर बड़ी संख्या में पर्यटक देखने को मिलते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोनावला ग्रामीण पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस की कड़ी सुरक्षा रखी गई है। पहली ही बारिश में भूशी बांध क्षेत्र में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं।
पर्यटकों को बाहर निकालने का काम जारी
बैकवाटर में डूबने वाले पर्यटकों पर किसी का ध्यान नहीं गया और पुलिस उनकी जांच कर रही है। हंगामा मचा हुआ है और पुलिस की ओर से पर्यटकों को बाहर निकालने का काम जारी है। पुलिस की ओर से पर्यटकों से अनुरोध किया गया है कि वे इस जगह पर घूमने के लिए आते समय सावधानी बरतें।
बारिश के कारण शवों को निकालने में दिक्कत
पुलिस का कहना है कि बारिश जारी रहने के कारण बचाव दल को शवों को निकालने में भारी बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। लोनावला इलाके में सुबह से ही पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है और गाड़ियों की लंबी कतारें भी लगी हुई हैं।