रायपुर।
प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में चलाए जा रहे महतारी वंदन योजना की 5वीं किश्त 01 जुलाई को सीएम विष्णुदेव साय ने जारी कर दी है। 5 वीं किश्त में लगभग 70 लाख महिलाओं के खातों में 653 करोड़ 84 लाख रुपए अंतरित किया गया है। आपको बता दें 10 मार्च को महतारी वंदन योजना की पहली किश्त जारी की थी। बीजेपी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में प्रत्येक माह महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिला को एक हजार रुपये देने की घोषणा की थी जिसके तहत अब हर माह राशि दी जा रही है। सीएम ने खुद टृवीट कर यह जानकारी दी।