कानपुर ,
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी में वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए लाल-नीली बत्ती और हूटर लगी गाड़ियों पर एक्शन लिया जा रहा है. इसी कड़ी में बीते दिनों कानपुर में एक बीजेपी नेता की गाड़ी को पुलिसवालों ने चेक किया था. जिसके बाद बवाल मच गया और भाजपाई अभद्रता का आरोप लगाते हुए पुलिस से भिड़ गए थे. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. लेकिन अब प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस मुद्दे पर अलग ही बयान दिया है.
उन्होंने दो टूक कहा कि जिस तरह यहां-वहां गाड़ियों को रोककर चेक करने का अभियान चल रहा है, उससे वो सहमत नहीं हैं. ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस अभियान को रोका जाना चाहिए. कार्यकर्ताओं से अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने बीजेपी नेता पर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे को खत्म करने की भी बात कही.
दरअसल, सोमवार (1 जुलाई) को कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान जब उनसे गाड़ी चेकिंग और बीजेपी नेता से पुलिस की भिड़ंत को लेकर सवाल किया गया तो ब्रजेश पाठक ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सम्मान से समझौता नहीं किया जाएगा. बकौल पाठक- जगह जगह गाड़ी रोककर चेक करने जो अभियान चल रहा है, मैं उससे सहमत नहीं हूं. इस अभियान को रोकना चाहिए.
ब्रजेश पाठक ने आगे कहा कि मेरे संज्ञान में यह मामला आया है. कार्यकर्ताओं के आत्म सम्मान से जरा भी समझौता नहीं किया जाएगा. यह मुकदमा गलत है. मेरी कमिश्नर से बात भी हुई है. इस मुकदमे को खत्म कराया जाएगा.
मालूम हो कि कानपुर पुलिस ने बीते दिनों चेकिंग के दौरान बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी की कार को रोक लिया था. जिसके बाद बीच सड़क पुलिसवालों और बीजेपी नेता के बीच जमकर बहस हुई थी.,घटना से नाराज भाजपाइयों ने पुलिसवाले से फोन तक छीन लिया था और धमकी दी थी. साथ ही गाड़ी में बीजेपी का झंडा देखकर चालान करने का आरोप लगाया था.
इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने बीजेपी नेता पर एफआईआर दर्ज कर ली. हालांकि, अब इसको लेकर डिप्टी सीएम का कहना है कि बीजेपी नेता पर दर्ज मुकदमे को खत्म किया जाएगा. उन्होंने कमिश्नर से बात की है.