दिल, दिमाग और शरीर पर असर पड़ा… रोहित की वाइफ रितिका का इमोशनल पोस्ट वायरल

नई दिल्ली:

भारतीय टीम ने बारबाडोस की धरती पर इतिहास रच दिया। ब्रिजटाउन के केनसिंग्टन स्टेडियम में साउथ अफ्रीका पर 7 रनों की रोमांचक जीत के साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया विश्व विजेता बनी। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में हार के बाद रोहित शर्मा कई दिनों तक ढंग से सो नहीं सके थे। घर से नहीं निकले थे। अब टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में टी20 विश्व कप जीत लिया है। इसके बाद उनकी वाइफ रितिका सजदेह ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा है।

उन्होंने लिखा- रो (रोहित), मैं जानती हूं कि यह तुम्हारे लिए क्या मायने रखता है। यह प्रारूप, यह कप, ये लोग, यह यात्रा और वह सब पाने की पूरी प्रक्रिया जिसका तुमने हमेशा सपना देखा है। मैं जानती हूं कि पिछले कुछ महीने तुम्हारे लिए कितने कठिन रहे हैं। मैं जानती हूं कि इसने तुम्हारे दिल, दिमाग और शरीर पर कितना असर डाला है, लेकिन तुम्हें अपना सपना पूरा करते देखना अविश्वसनीय रूप से भावनात्मक और प्रेरणादायक था।

रोहित आप पर मुझे गर्व है- रितिका सजदेह
पति पर गर्व की बात कहते हुए उन्होंने लिखा- तुम्हारी पत्नी के रूप में मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि तुमने जो हासिल किया है और इस खेल और इसे पसंद करने वाले लोगों पर तुम्हारा जो प्रभाव पड़ा है, लेकिन एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो अपने खेल से प्यार करता है, मुझे यह देखकर दुख होता है कि तुम इसका कोई भी हिस्सा पीछे छोड़ रही हो। मैं जानती हूं कि तुमने इस टीम के लिए सबसे अच्छा क्या है? इस बारे में बहुत सोचा है, लेकिन इससे तुम्हें इसका वह हिस्सा पीछे छोड़ते हुए देखना आसान नहीं होता। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और मुझे तुम्हें अपना कहने पर बहुत गर्व है!

फाइनल में जीत के बाद भावुक हो गए थे रोहित शर्मा
उल्लेखनीय है कि कड़े मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराने के बाद कप्तान रोहित शर्मा भावुक हो गए थे। उन्हें चीयर करने के लिए साथ मौजूद वाइफ रितिका सजदेह उन्हें गले लगाकर ढांढस बंधाती दिखी थीं। मैदान पर जब तक रोहित शर्मा बैटिंग करते हैं तो वह आउट न हों, इसलिए रितिका फिंगर को क्रॉस करके बैठी रहती हैं और लगभग हर मैच में वह उन्हें चीयर करने के लिए स्टेडियम पहुंचती हैं।

About bheldn

Check Also

10वें नंबर पर आकर श्रीसंत ने सिर के ऊपर मारा छक्का, याद आ गया 18 साल पुराना किस्सा

जम्मू: गेंदबाजों और बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन पर निर्भर करते हुए, मणिपाल टाइगर्स ने 5 …