ब्रिजटाउन (बारबाडोस)
बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में टीम इंडिया ने इतिहास रचा। उसने साउथ अफ्रीका को रोमांचक फाइनल में 7 रन से हराने के बाद दूसरी बार टी20 विश्व कप की ट्रॉफी उठाते हुए 140 करोड़ भारतीय क्रिकेट फैंस का सपना पूरा किया। टीम इंडिया लगभग 3 महीने से क्रिकेट खेल रही है। खिलाड़ी टी20 विश्व कप खेलने से लगभग 2 महीने तक आईपीएल 2024 खेले और देखा जाए तो इस दौरान वे कभी कभार ही घर गए। अब जब विश्व विजेता होने की जंग जीत ली है तो खिलाड़ी स्वदेश आने को बेसब्र होंगे, लेकिन उनकी राह में सबसे बड़ा रुकावट तूफान हेरिकेन रोड़ा बनी।
हेरिकेन बेरिल ने मचाई तबाही, बारबाडोस में होटल में बंद टीम इंडिया
हेरिकेन बेरिल के तेज होने के कारण बारबाडोस हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है, जिसके कारण भारतीय क्रिकेट टीम को अपने होटल के अंदर ही रहना पड़ रहा है। रविवार को खबर आई थी कि 29 जून को टी20 विश्व कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम के द्वीप राष्ट्र में फंसने की संभावना है। बेरिल के सोमवार सुबह तक पहुंचने की उम्मीद थी। बेरिल के बारबाडोस में पहुंचने के बाद इसके गंभीर परिणाम होने की आशंका है। रिपोर्ट की मानें तो दूसरा सबसे गंभीर तूफान है।
कर्फ्यू जैसा माहौल, 6 से 9 फीट ऊंची तूफानी लहर का अनुमान
बारबाडोस हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है और कर्फ्यू जैसी स्थिति है, क्योंकि किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। टीम इंडिया के खिलाड़ी होटल में फंसे हैं और लाइन में लगकर खाना खाते नजर आए। वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, बेरिल के 130 मील प्रति घंटे से अधिक की हवाओं के साथ विंडवर्ड द्वीप समूह से टकराने की उम्मीद है। तूफान केंद्र ने 6 से 9 फीट ऊंची तूफानी लहर और 3 से 6 इंच तक बारिश का अनुमान लगाया है।
बारबाडोस में 2004 के बाद सबसे खतरनाक तूफान
मौसम विभाग के अनुसार, तूफान के कारण सोमवार तक बारबाडोस और विंडवर्ड द्वीप समूह में 3 से 6 इंच बारिश होने की उम्मीद है। बेरिल का ग्रेनेडा और सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के विंडवर्ड द्वीप समूह के पास से गुजरना एक शक्तिशाली कैटिगरी 4 तूफान के रूप में इसे 2004 में आए तूफान इवान के बाद से सबसे शक्तिशाली तूफान बना देगा। एजेंसी ने कहा कि टोबैगो को रविवार शाम को रेड लेवल की चेतावनी के तहत रखा गया था। सबसे अधिक खतरा त्रिनिदाद और टोबैगो को है।
बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली ने द्वीप पर सभी गैर-जरूरी व्यवसायों को रविवार रात 8:30 बजे तक बंद करने का आग्रह किया था। बारबाडोस मौसम विज्ञान सेवाओं ने रविवार को कहा कि बेरिल का केंद्र सोमवार सुबह किसी समय द्वीप के लगभग 75 मील दक्षिण में से गुजरने की उम्मीद है। तूफानी हवाएं, भारी बारिश, बाढ़ और लैंड स्लाइड जैसी गंभीर स्थिति आ सकती है।
बारबाडोस में ऐसा रहा है तूफानों का इतिहास
उल्लेखनीय है कि यह अब अटलांटिक महासागर का तीसरा सबसे जल्दी आने वाला प्रमुख तूफान है। सबसे पहले 8 जून, 1996 को तूफान अल्मा आया था, उसके बाद तूफान ऑड्रे आया, जो 27 जून, 1957 को प्रमुख तूफान की स्थिति में पहुंच गया था। इस तूफान ने जून में उष्णकटिबंधीय अटलांटिक में बनने वाले सबसे पूर्वी तूफान का रिकॉर्ड पहले ही बना लिया है, जिसने 1933 में बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। मध्य और पूर्वी अटलांटिक पारंपरिक रूप से अगस्त में ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं, आंशिक रूप से इसलिए क्योंकि महासागर के तापमान को गर्म होने और विकासशील प्रणालियों को बढ़ावा देने का समय मिल जाता है।
पीएम से मिलने पर विचार
रविवार तक के प्लान के अनुसार, सभी टीम सदस्यों और उनके परिवारों को नई दिल्ली ले जाने की योजना थी। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक पर विचार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने शनिवार की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत टीम के कई सदस्यों को व्यक्तिगत रूप से फोन करके बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर टीम इंडिया को बधाई भी दी।