‘माइक का कंट्रोल आसन के पास नहीं होता’, म्यूट करने के आरोपों पर बोले स्पीकर बिरला

नई दिल्ली

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के नेताओं का माइक बंद करने के आरोपों पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सदन आसन व्यवस्था के अनुसार चलता है। आसन पर बैठे व्यक्ति के पास माइक का कंट्रोल या रिमोट नहीं होता। इस आसन पर विपक्ष के नेता भी बैठते हैं। ऐसे में इस तरह का आरोप लगाना सही नहीं है। बता दें कि शुक्रवार को नेता विपक्ष राहुल गांधी ने स्पीकर पर माइक बंद करने का आरोप लगाया था। लोकसभा स्पीकर ने बिना नाम लिए उन्हें जवाब दिया।

‘माइक का कंट्रोल स्पीकर के पास नहीं होता’
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को कहा, ‘एक विषय मेरे लिए गंभीर चिंता का विषय है, सदन भी इसपर चिंता व्यक्त करे, कई माननीय सदस्य बाहर ये आरोप लगाते हैं कि स्पीकर, या आसन पर बैठे व्यक्ति उनका माइक बंद कर देते हैं। आप बरसों तक आपको कई साल हो गए, आपका अनुभव है आप मुझसे भी वरिष्ठ हैं, आप पुराने सदन में भी रहे हैं, नए सदन में भी हैं। आसन से व्यवस्था रहती है जिसका नाम पुकारा जाता है वह बोलता है, आसन व्यवस्था देता दूसरा नाम पुकारा जाता है वह बोलता है। आसन से व्यवस्था के अनुसार माइक का कंट्रोल चलता है।’

‘ऐसे आरोप लगाना ठीक नहीं’
उन्होंने आगे कहा, ‘माइक का कंट्रोल, रिमोट कभी भी आसन पर बैठे हुए व्यक्ति के पास नहीं होता है। आसन पर आप भी बैठते हैं, सभी दल के व्यक्ति बैठते हैं। चाहे किसी भी दल का सदस्य हो, इसी तरह से सदन चलाते हैं। इस आसन की हमेशा मर्यादा रही है इसलिए मेरा आग्रह है इस तरीके का आक्षेप नहीं करेंगे तो उचित रहेगा। सुरेश जी भी बैठते हैं, क्या हमारे पास कंट्रोल है क्या, सुरेश जी ने कहा कि नहीं है कंट्रोल, आप सुरेश जी की बात नहीं मानते हैं।’

About bheldn

Check Also

जाति पर खूब बोलते हैं राहुल गांधी, लेकिन पिछड़ों की फिक्र भी करते हैं? कांग्रेस के बड़े ओबीसी नेता से ही जान लीजिए

नई दिल्ली: राहुल गांधी इन दिनों जाति जनगणना, आरक्षण और संविधान के मुद्दे पर अपनी …