गुना ,
देशभर में भारतीय न्याय संहिता (BNS) लागू होने के बाद गुना में भी नए कानून को लेकर पुलिस की ओर सेजनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान नंदिनी खरे नाम की स्कूली छात्रा ने पुलिस से ऐसा सवाल पूछ लिया जिसे सुनकर पुलिस अपनी बगले झांकने लगी.
छात्रा को जब सवाल पूछने का मौका मिला तो उसने पूछा, ”यदि अपराधी पुलिस को रिश्वत के तौर पर पैसे दे दे तो क्या न्याय मिल पाएगा?” छात्रा का सवाल सुनते ही पुलिस मौन हो गई. तभी एक अभियोजन अधिकारी ने बात को सम्हालते हुए छात्रा को समझाने की कोशिश की. छात्रा ने बताया कि उसके मन में जो सवाल था उसने पूछ लिया. पुलिस को लेकर अक्सर आरोप लगते रहते हैं.
अभियोजन अधिकारी केजी राठौर ने बताया की ये सब कही सुनी बातें हैं कि पुलिस रिश्वत लेती है. बल्कि पुलिस तो कड़ी धूप में सड़क पर खड़े होकर ड्यूटी भी करती है.कार्यक्रम में खुद जिले के पुलिस कप्तान संजीव कुमार भी मौजूद थे. पुलिस अधीक्षक ने नए कानून के विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि धाराओं में संशोधन किया गया है. कानून को और भी ज्यादा मजबूत किया गया है. सभी थानों में कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
बता दें कि देशभर में आज रात 12 बजे से तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं. 51 साल पुराने सीआरपीसी की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) लेगी. भारतीय दंड संहिता की जगह भारतीय न्याय संहिता (BNS) लेगा और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) के प्रावधान लागू होंगे. महिलाओं से जुड़े ज्यादातर अपराधों में पहले से ज्यादा सजा मिलेगी. इलेक्ट्रॉनिक सूचना से भी FIR दर्ज हो सकेगी. कम्युनिटी सेवा जैसे प्रावधान भी लागू होंगे.