दिल्ली का कपल गया था ऋषिकेश, स्नान के लिए नीम बीच पर उतरे, फिर पता ही नहीं चला

देहरादून,

ऋषिकेश पहुंचा दिल्ली का एक कपल गंगा नदी में लापता हो गया है. आशंका जताई जा रही है कि दोनों नदी में डूब गए. सूचना मिलने के बाद स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) के गोताखोरों ने नदी में सर्च अभियान शुरू कर दिया है.

पुलिस के मुताबिक सोमवार को ऋषिकेश के निकट मुनि की रेती में दिल्ली के एक कपल के गंगा में डूबने की बात सामने आई. गोताखोरों कपल को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है.

नदी में नहाते वक्त काफी दूर निकले
पुलिस ने बताया कि कपिल दोपहर करीब एक बजे गंगा स्नान के लिए नीम बीच पर गए थे. पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि वे नदी में काफी दूर तक जाने के बाद लहरों में गायब हो गए.

करोल बाग की रहने वाली है लड़की
कपल की पहचान करते हुए पुलिस ने बताया कि शख्स की पहचान पश्चिमी दिल्ली के सुदर्शन पार्क निवासी लवप्रीत (26) के रूप में हुई है. वहीं, बताया जा रहा है कि उसके साथ मौजूद लड़की नेहा ठाकुर (22) दिल्ली के ही करोल बाग की रहने वाली थी.

About bheldn

Check Also

दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, पताके से टकराकर टूटी बिजली की तार, सात लोग झुलसे

बालोद छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शनिवार को देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन जुलूस …