नई दिल्ली/गोड्डा:
18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद के पहले सत्र की कार्यवाही जारी है। आज मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में चर्चा में झारखंड की गोड्डा सीट से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे भी शामिल हुए। इस दौरान निशिकांत दुबे ने कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लेकर की गई टिप्पणी पर जवाब दिया। निशिकांत दुबे ने कहा कि ‘कहा जाता है कि वर्दी में किसी को प्रणाम नहीं करते हैं। आज थल सेना प्रमुख की एक फोटो आज के अखबारों में छपी है, जिसमें वह वर्दी पहनकर अपनी मां के पैर छू रहे हैं। इससे उनकी पावर कम नहीं हो गई। अगर ओम बिरला, पीएम मोदी के पैर छूकर उनको प्रणाम भी कर लेते तो भी उस कुर्सी की शक्ति कम नहीं हो जाती। यही भारतीय संस्कार है।’
निशिकांत दुबे ने सुनाया सोनिया गांधी को प्रणाम करने का किस्सा
निशिकांत दुबे ने कहा कि मैं सबसे ज्यादा कांग्रेस पर ही हमला बोलता हूं। फरवरी में सदन की कार्यवाही के वक्त ही बात है। कार्यवाही खत्म हुई थी, मैं सदन के बाहर खड़ा गाड़ी का इंतजार कर रहा था। उस वक्त सोनिया गांधी आईं, उन्होंने मुझे देखा तो मेरा हाथ पकड़ा और कहा कि ‘निशिकांत आज मेरी तबीयत खराब थी, इसलिए मैं नहीं आई। लेकिन तुम्हारे जैसे लोगों को पार्लियामेंट आना चाहिए।’ सांसद दुबे ने कहा कि ‘मैंने उनके पैरे छूकर प्रणाम किया। मैंने ये नहीं देखा कि वो सोनिया गांधी हैं। मैंने उन्हें प्रणाम किया क्योंकि वो मुझसे बड़ी हैं। और आप देश को किस ओर ले जाना चाहते हैं।’
उन्हें भारतीय सभ्यता और संस्कृति की जानकारी नहीं: दुबे
निशिकांत दुबे ने कहा कि पीएम मोदी हमारी पार्टी के बड़े आदमी हैं। पार्टी के ही ओम बिरला अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे हैं। अगर उस वक्त ओम बिरला जी पीएम के पैर छूकर भी प्रणाम कर लेते तो उनकी कुर्सी का ताकत कम नहीं होती। आपको (राहुल गांधी) भारतीय सभ्यता और संस्कृति के बारे में नहीं पता है।
‘सदन में किसी ने फैजाबाद नहीं कहा, अयोध्या कहा, यही पीएम मोदी की जीत’
इससे पहले निशिकांत दुबे ने कहा कि यहां विपक्ष के नेता ने भाषण दिया, सारे विपक्ष के नेताओं के भाषण में असत्य था। यहां विपक्ष के नेता ने भाषण दिया कि मैं जो हूं वो नहीं हूं। जो दिखता हूं वो नहीं हूं। निशिकांत दुबे ने कहा कि विपक्ष सत्य को असत्य बनाने की कोशिश कर रहा है। पूरा विपक्ष जो मुस्लिम का राजनीति करता रहा, वो आज हिंदू-हिंदू चिल्ला रहा है। जिस लोकसभा से अवधेश प्रसाद सांसद चुनकर आए हैं, उसका नाम फैजाबाद है। लेकिन सदन में किसी ने फैजाबाद नहीं कहा, सबने अयोध्या कहा और यही भारतीय जनता पार्टी की जीत है और यही पीएम मोदी की जीत है। गोड्डा सांसद ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने पूरे देश को संदेश दे दिया कि यह देश हिंदू है, हिंदू राष्ट्र है और मुस्लिमों के नाम पर कोई राजनीति नहीं होगी।