लोकसभा में सांसद संतोष पांडे का राहुल गांधी को जवाब, वह बैठकर सिर्फ मुस्कुराते रहे

रायपुर

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में दूसरे दिन भी धन्यवाद प्रस्ताव जारी है। दूसरे दिन भी सत्ता पक्ष के लोगों ने राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर उन्हें घेरा है। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से सांसद संतोष पांडे ने उन्हें शायराना अंदाज में मुंहतोड़ जवाब दिया है। साथ ही राहुल गांधी से तत्कालीन कांग्रेस सरकार में हुए महादेव घोटाले पर भी सवाल दागा है। अब संतोष पांडेय का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सबसे पहले अखिलेश पर पलटवार
राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने सबसे पहले अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। अखिलेश जी, जरा से कुदरत ने क्या नवाजा, आके बैठे हो फलसफे में, तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई-नई है। यहां बैठे सभी लोग उसी प्रकार की बात कर रहे हैं।

राहुल गांधी को मुंहतोड़ जवाब
सांसद संतोष पांडे ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कल बार-बार भगवान शिव की तस्वीर दिखा रहे थे। वो भगवान भोलेनाथ हैं। छत्तीसगढ़ में आपके तत्कालीन मुख्यमंत्री महादेव जी के नाम पर सट्टा चला रहे थे। वे लोकसभा चुनाव में भी निपट गए। आपको ध्यान होगा कि 6,000 करोड़ से अधिक के सट्टे का संचालन आपके पूर्व मुख्यमंत्री कर रहे थे।

हिंदुत्व पर पलटवार
वहीं, हिंदू वाले बयान पर भी सांसद संतोष पांडे ने पलटवार किया है। उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया है कि राजस्थान में कन्हैया लाल टेलर की हत्या हिंदू समाज की भीड़ ने की थी। जम्मू कश्मीर में हिंदू समाज के लोग बम विस्फोट कर रहे हैं। वो किस समाज के लोग हैं। फलीस्तीन के लिए नारेबाजी करने वाले लोग किस समाज के हैं।

मुस्कुराते रहे राहुल गांधी
राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय राहुल गांधी को जमकर धो रहे थे। इस दौरान संसद में बैठकर राहुल गांधी सिर्फ मुस्कुरा रहे थे। वहीं, संतोष पांडे ने उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी की कविता सुनाई। संतोष पांडे ने कहा कि हिंदू हिंदुस्तान का परिचायक है। हिंदू तन मन, हिंदू जीवन, रग रग में है हिंदू जीवन। उन्होंने कहा कि यह हिंदुत्व है। संतोष पांडे ने कहा कि आपने हिंदू समाज को बदनाम करने की कोशिश की है। गौरतलब है कि संतोष पांडे छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से सांसद हैं। उन्होंने इस बार छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को चुनाव हराया है।

About bheldn

Check Also

जाति पर खूब बोलते हैं राहुल गांधी, लेकिन पिछड़ों की फिक्र भी करते हैं? कांग्रेस के बड़े ओबीसी नेता से ही जान लीजिए

नई दिल्ली: राहुल गांधी इन दिनों जाति जनगणना, आरक्षण और संविधान के मुद्दे पर अपनी …