UP: मुस्लिम डॉक्टर ने नाम बदल हिंदू महिला से रचाई शादी, जबरन कराया धर्म परिवर्तन

देवबंद ,

यूपी के देवबंद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम डॉक्टर ने धर्म छुपाकर हिंदू महिला से शादी कर ली. जब महिला को उसके बारे में पता चला तो डॉक्टर ने जबरन उसका धर्म परिवर्तन करा दिया फिर दोबारा उसके साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह कर लिया. जबकि, पहले उसने नाम बदलकर और प्रेम जाल में फंसाकर हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया था.

पीड़ित महिला बंगाल की रहने वाली है. उसके मुताबिक देवबंद के मुस्लिम डॉक्टर अबार ने अपना नाम अमन दीक्षित बताकर उसके साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी की थी. इसके बाद देवबंद लाकर जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराया फिर निकाह पढ़ा. महिला का आरोप है डॉक्टर अबार अब तक पांच शादियां कर चुका है, जिनमें चार मुस्लिम और एक हिंदू महिला शामिल है. विरोध करने पर टॉर्चर करता है.

सोमवार को महिला ने हिंदू संगठनों के माध्यम से मीडिया को आपबीती सुनाई तो बवाल मच गया. महिला की तहरीर पर थाना देवबंद में आरोपी डॉक्टर अबार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है. बयान दर्ज कराने के साथ ही सबूत जुटाए जा रहे हैं. अधिकारी का कहना है कि जो भी तथ्य सामने आएंगे उस हिसाब से विधिक एक्शन लिया जाएगा

दुष्कर्म और टॉर्चर का आरोप
वहीं, महिला ने पुलिस को बताया कि डॉक्टर अबार उसे बंद कमरे में रखता था, जहां वह कैमरे की निगरानी में रहती थी. कैमरे का रिमोट डॉक्टर अपने पास रखता था, ताकि उसपर पल-पल नजर रखी जा सके. दोस्तों को बुलाकर दुष्कर्म भी करवाता था. विरोध करने पर टॉर्चर करता था.

इस बीच आरोपी डॉक्टर की पहली पत्नी फौजिया भी कैमरे के सामने आई. उसने भी डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फौजिया ने कहा कि अबार पांच शादी कर चुका है. महिलाओं की इज्जत से खेलना उसकी आदत हो चुकी है. एक मामले में वो जेल भी जा चुका है. फिलहाल, दोनों महिलाओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ से आरोपी डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

मामले को लेकर एसपी देहात सागर जैन ने कहा कि थाना देवबंद पर एक महिला जो कि मूल रूप से बंगाल की रहने वाली है उन्होंने तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने एक चिकित्सक जो कि कस्बा देवबंद के ही रहने वाले हैं उसपर आरोप लगाया है कि उसने खुद को हिंदू बताकर उसके साथ शादी की फिर जबरन धर्म बदलवाया. दुष्कर्म और मारपीट का भी आरोप लगाया गया है. फिलहाल, एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है.

पहली पत्नी ने क्या कहा?
फौजिया ने कहा कि मेरी शादी डॉक्टर अबार से हुई थी. उसने 4 साल पहले मुझे छोड़ दिया. मेरी दो बेटियां हैं. उसने दोबारा पलटकर मुझसे बात नहीं की. कहा था कि जल्द लेने आऊंगा लेकिन आज तक नहीं आया. मैं इंतजार करती रही. 13 साल पहले उससे शादी हुई थी. मैं अपने बच्चों के लिए और अपने लिए इंसाफ चाहती हूं. अब उसने हिंदू लड़की से शादी कर ली है, जो कोलकाता की रहने वाली है.

About bheldn

Check Also

हरियाणा में BJP की हैट्रिक के बीच तीन निर्दलियों ने दिखाया दम, बगावत करके मारी बाजी, जानें कौन?

चंडीगढ़ हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे एग्जिट पोल के अनुमान से उलट रहे। राज्य …