‘रक्षा मंत्री ने शहीद अग्निवीर को लेकर संसद में झूठ बोला’, राहुल गांधी ने साधा निशाना

नई दिल्ली,

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि रक्षा मंत्री ने शहीद अग्निवीर के परिवार को मदद मिलने के बारे में सदन में झूठ बोला है और उन्हें माफी मांगनी चाहिए.राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘सत्य की रक्षा हर धर्म का आधार है. लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद अग्निवीर के परिवार को सहायता मिलने के बारे में संसद में झूठ बोला. उनके झूठ पर शहीद अग्निवीर अजय सिंह के पिता ने खुद सच्चाई बताई है. रक्षा मंत्री को संसद, देश, सेना और शहीद अग्निवीर अजय सिंह के परिवार से माफी मांगनी चाहिए.’

‘अग्निवीर जवानों को शहीद नहीं मानते मोदी जी’
लोकसभा चुनाव के बाद संसद का पहला सत्र संपन्न हो गया है. इस सत्र में विपक्ष ने संविधान, नीट पेपर लीक से लेकर अग्निवीर स्कीम पर सरकार को घेरा. धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर तकरार देखने को मिली.लोकसभा में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा कि मैं अग्निवीर के परिवार से मिला हूं. केंद्र सरकार अग्निवीर को शहीद का दर्जा नहीं देती है. अग्निवीर यूज एंड थ्रो मजदूर हैं. इस योजना को लेकर जवानों के मन में भय है. मोदी जी इन जवानों को शहीद नहीं मानते हैं.

‘सदन को गुमराह किया जा रहा है’
राहुल ने कहा कि अग्निवीर जवानों को सिर्फ छह महीने की ट्रेनिंग दी जाती है. इस योजना से जवानों में भय है. अग्निवीर की सच्चाई सेना जानती है. हमारी सरकार आएगी तो हम अग्निवीर को हटा देंगे.वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीच में उठते हुए कहा कि अग्निवीर योजना को लेकर सदन में गलतबयानी की जा रही है. शहीद अग्निवीर को लेकर एक करोड़ रुपए का मुआवजा मिलता है. सदन को गुमराह किया जा रहा है.

About bheldn

Check Also

विश्व कप: पाकिस्तान ने शर्मनाक हार से कटा ली नाक, खुद तो बर्बाद हुआ, टीम इंडिया को भी किया बर्बाद, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड

दुबई महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम को उम्मीद थी कि पाकिस्तान टीम …