नई दिल्ली,
टी-20 वर्ल्डकप में विश्वविजेता बनकर लौटी टीम इंडिया का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जो जोरदार स्वागत हुआ, उसकी भव्यता भुलाई नहीं जा सकेगी. खिलाड़ियों पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया और इस दौरान जब कैप्टन रोहित शर्मा ने स्पीच दी तो इससे कई खिलाड़ी भावुक हो गए, बल्कि हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की तो आंखें भर आईं. उन्हें अपने आंसू छिपाते-पोंछते देखा गया.
रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या को दिया जीत का श्रेय
भारत की टी20 विश्व कप 2024 की जीत के इस जश्न में रोहित शर्मा ने इस खिताबी जीत का श्रेय हार्दिक पंड्या को दिया. रोहित ने कहा कि पंड्या की शांत रहने की क्षमता ने भारत को डेविड मिलर को आउट करने में मदद की, जिन्हें टीम दुनिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक मानती है.
वानखेड़े को लेकर पंड्या पहले ही थे इमोशनल
रोहित की स्पीच सुनते हुए हार्दिक पंड्या की आंखों में आंसू आ गए क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम आने के दौरान ही पंड्या भावुक थे. आईपीएल 2024 सीज़न के दौरान मुंबई की इसी भीड़ ने पंड्या के साथ धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार किया था. आईपीएल में एमआई के लिए डेब्यू करने वाले पंड्या ने टीम छोड़ दी थी और टूर्नामेंट के 2022 और 2023 संस्करणों में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने चले गए थे. यह ऑलराउंडर काफी विवादों के बीच 2024 में एमआई में लौटा, जिससे प्रशंसक बंटे हुए थे.
जब आखिरी ओवर में पंड्या ने अपने पाले में किया मैच
जब भारत को आखिरी ओवर में 16 रनों का बचाव करना था तो भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर और उप-कप्तान को आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी दी गई. अपनी इस जिम्मेदारी को निभाने के बाद पंड्या जिस तरह से रोए उससे पता चला कि यह जीत उनके लिए क्या मायने रखती है. उन्होंने चैंपियन की तरह गेंदबाजी करते हुए भारत को 7 रनों से जीत दिला दी.
हेनरिक क्लासेन का विकेट बना दक्षिण अफ्रीका की जीत में रोड़ा
पंड्या ने खेल के 17वें ओवर में हेनरिक क्लासेन का विकेट लेकर टीम इंडिया के लिए एक बार फिर जीत की उम्मीद बढ़ा दी थी. उस समय दक्षिण अफ्रीका जीत की ओर बढ़ रहा था और उसे 24 गेंदों में सिर्फ 26 रनों की जरूरत थी. क्लासेन के विकेट के बाद, भारतीय गेंदबाजों ने जिस तरह का गेम खेला, उसने टी20 विश्व कप फाइनल के इतिहास में सबसे नाटकीय अंदाज में पारी बदलने की पटकथा लिखी. ये बदलाव लास्ट के आखिरी ओवर्स में इतनी तेजी से हुए कि इन्हें लंबे समय तक याद रखा जाएगा, बल्कि वक्त-बे-वक्त इनकी चर्चा की जाएगी.
SKY ने लिया आश्चर्यजनक कैच
खासतौर पर सूर्यकुमार यादव ने जो शानदार कैच लिया, उसने फाइनल के गेम और रोमांचक बना दिया. इस आश्चर्यजनक कैच ने ही टीम के लिए जीत की बाजी तय कर दी. आखिरी छह गेंदों पर जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी. मिलर को आउट करने के बाद, पांड्या ने धैर्य बनाए रखा और 15 रन का सफलतापूर्वक बचाव किया और भारत को अपना दूसरा टी20 विश्व कप सात रन से जीतने में मदद की.