अमरवाड़ा चुनाव प्रचार में भावुक हुए कमलनाथ, जनता से पूछा- मैंने कौन सी गलती की, मुझसे कौन सा पाप हुआ

छिंदवाड़ा

लोकसभा चुनाव के समय अमरवाड़ा में कांग्रेस से विधायक रहे कमलेश शाह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ वे बीजेपी में शामिल हो गए। इसके बाद यहां पर उपचुनाव कराया जा रहा है। जहां से बीजेपी ने कमलेश शाह को मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने धीरन शाह पर दाव लगाया है। प्रत्याशी के लिए प्रचार करने के लिए पूर्व सीएम कमल नाथ मैदान में उतरे हैं।

विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ आज आदिवासी अंचल छिंदी में जनसभा लेने के दौरान भावुक हो गए। कमल नाथ ने मंच से भावुक बयान देते हुए जनता से पूछा कि पिछले 45 सालों में मैंने कौन सा पाप किया। मुझे कौन सी गलती हुई, कौन सा अन्याय किया। मैं आपका सर झुकाने नहीं देना चाहता था। आखिर पूर्व सीएम ने जनता से ऐस सवाल क्यों पूछे।

अमरवाड़ा में कमल नाथ ने संभाला मोर्चा
लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कमलनाथ पहली बार विधानसभा उपचुनाव का प्रचार करने के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने जनता से चुनावी हार के बाद पहली बार इस तरह से भावुकता के साथ बात की। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा में आपकी वोट के बाद धीरन मेरे साथ बैठेंगे और जनता की आवाज उठाएंगे।

धीरन चुनाव लड़ने के लिए नहीं थे तैयार
कमलनाथ ने अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी धीरन को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव लड़ने के लिए धीरन तैयार नहीं थे। इसको लेकर उन्होंने आंचल कुंड धाम के दादाजी से बात की। इसके बाद धीरन चुनाव लड़ने के लिए तैयार हुए। कमलनाथ ने कहा कि धीरन को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। इससे भाजपा बौखला रही है।

आखिरी दौर में पहुंचा चुनाव प्रचार
दरअसल अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में 10 जुलाई को वोटिंग होना है। इसको लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है। पूर्व सीएम कमलनाथ एक दिन पहले छिंदवाड़ा पहुंचे थे जिन्होंने ताबड़तोड़ चार से पांच सभा की। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी आज शाम को छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। जहां अमरवाड़ा में भी रात्रि विश्राम करेंगे। इसी बीच कमलनाथ का यह भावुक बयान सामने आया।

About bheldn

Check Also

MP; चूहों ने बर्बाद कर दिया विसरा, हाई कोर्ट की पुलिस को फटकार, कहा- छोटे थानों में क्या हालात होंगे

इंदौर चूहों को लेकर एक और हैरान करने वाली खबर इस बार मध्य प्रदेश से …