अनंत अंबानी की शादी में शामिल होंगी ममता बनर्जी, मुंबई में शरद-उद्धव से भी मुलाकात का है प्लान

कोलकाता,

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 12 जुलाई को मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई जाएंगी. मुंबई दौरे के दौरान ही ममता बनर्जी शरद पवार और उद्धव ठाकरे से अलग-अलग स्थानों पर मुलाकात करेंगी. बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद ममता की शरद और उद्धव से पहली मुलाकात होगी.

TMC के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी आगामी बजट सत्र के लिए रणनीति तैयार कर रही हैं. इसके साथ ही वह मोदी सरकार के खिलाफ क्षेत्रीय ब्लॉक की कार्ययोजना को भी औपचारिक रूप देंगी. दिलचस्प बात ये है कि ममता क्षेत्रीय नेताओं से मुलाकात कर रही हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने कांग्रेस के किसी भी नेता से मुलाकात नहीं की है.

जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी बजट सत्र के दौरान दिल्ली जाएंगी. इस दौरान वह सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकती हैं. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दिल्ली में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की. इसके बाद वह शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने मुंबई निकल गए थे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने डेरेक ओ ब्रायन के साथ दिल्ली में अखिलेश यादव से उनके आवास पर मुलाकात की थी.

About bheldn

Check Also

रोहतास में पूर्व BDC की गोली मारकर हत्या, बगीचे से घर लौटते समय बदमाशों ने की फायरिंग

सासाराम, बिहार के रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला इलाके में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां …