मुंबई,
भारतीय क्रिकेट टीम ने बारबाडोस की धरती पर साउथ अफ्रीका को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हराकर तिरंगा लहराया था. आज भारतीय टीम की वतन वापसी हुई. दिल्ली में टीम इंडिया के सदस्य आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. शाम को मुंबई पहुंचे भारतीय खिलाड़ियों की विक्ट्री परेड निकाली जा रही है. मुंबई की मरीन ड्राइव पर लाखों फैंस खिलाड़ियों का भव्य स्वागत कर रहे हैं.
‘जब इंडिया 2011 का वर्ल्ड कप जीती तो…’
स्पोर्ट्स एडिटर विक्रांत गुप्ता ने बताया, ‘जब इंडिया 2011 वर्ल्डकप जीता तो वानखेड़े स्टेडियम का जश्न आपको याद होगा. सचिन तेंदुलकर को कंधे पर उठाया गया… हर कोई रो रहा था. दो खिलाड़ी ऐसे थे जो कमेंट्री कर रहे थे, सूट-बूट में थे. एक थे सौरभ गांगुली और दूसरे थे राहुल द्रविड़… आज वही राहुल द्रविड़ जीत का हिस्सा हैं.’
‘राहुल बेरोजगार नहीं होंगे क्योंकि…’
उन्होंने कहा, ‘राहुल द्रविड़ ने कल कहा कि मैं अब बेरोजगार हूं लेकिन वह बेरोजगार नहीं होंगे क्योंकि उनके जो दो बेटे हैं, दोनों क्रिकेट खेलते हैं. बड़ा बेटा उनका अंडर-19 कर्नाटक से खेल रहा है और छोटा बेटा अंडर-16 का कप्तान और विकेट कीपर बैट्समैन है. दोनों जबरदस्त खिलाड़ी हैं और जो राहुल द्रविड़ की शख्सियत है… आप देखिएगा बहुत जल्द द्रविड़ नाम के दो खिलाड़ी वहां से निकलकर आएंगे.’
विक्रांत गुप्ता ने कहा, ‘आपने एक तस्वीर देखी होगी. पिछले साल जब उनका बेटा अंडर-19 या अंडर-16 खेल रहा था तो वह और उनकी पत्नी दोनों मैसूर के एक मैदान में छिप-छिपकर मैच देख रहे थे. ताकि बच्चे को पता न चले क्योंकि वह बीसीसीआई का टूर्नामेंट था.’
पीएम मोदी से मिलने पहुंचे भारतीय खिलाड़ी
भारतीय टीम का गुरुवार (4 जुलाई) को सुबह 6 बजे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर स्वागत हुआ. इसके बाद टीम इंडिया दिल्ली के ITC मौर्य होटल पहुंची. वहां से टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे.
इस दौरान टीम इंडिया को चैम्पियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रधानमंत्री को T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी थमा दी. पीएम मोदी विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव से बात करते हुए नजर आए. इस दौरान एक मौका ऐसा भी आया, जब खिलाड़ी पीएम मोदी की किसी बात को सुनकर ठहाके लगाने लगे.
द्रविड़ के दोनों बेटों को जानिए
पिछले साल राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ वीनू मांकड़ का कर्नाटक की अंडर-19 टीम में सेलेक्शन हुआ था. द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय भी क्रिकेट खेलते हैं. अन्वय को पिछले साल अंडर-14 जोनल टूर्नामेंट में कर्नाटक का कप्तान बनाया गया था