विक्ट्री परेड में गुजरात से बस क्यों मंगाई, यह महाराष्ट्र का अपमान है? जश्न के बीच कांग्रेस नेता का सवाल

मुंबई

टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई के मरीन ड्राइव पर विजय जुलूस निकाला। अब इस जुलूस को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। विपक्षी दलों ने जुलूस में ‘बेस्ट’ की बस का चयन नहीं करने पर निशाना साधा है। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि वर्ष 2007 में टी-20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के विजयी जुलूस में ‘बेस्ट’ (बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट) की बस का इस्तेमाल किया गया था। आज इस कार्यक्रम के लिए गुजरात से एक बस मंगाई गई। क्या यह महाराष्ट्र का अपमान नहीं है? या इसका मतलब यह है कि मुंबई में गुणवत्तापूर्ण बसें नहीं बनतीं? मुख्यमंत्री क्यों चुप हैं?

गुजरात की बस का चयन करने का आरोप
कांग्रेस नेता ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की शहर इकाई के प्रमुख आशीष शेलार पर ‘बेस्ट’ की बस को दरकिनार कर गुजरात की बस का चयन करने का आरोप लगाया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (एनसीपी) के विधायक रोहित पवार ने कहा कि विजय जुलूस के लिए ‘बेस्ट’ की बस का इस्तेमाल किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि हम ‘बेस्ट’ की बसों से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं।

बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया
बीजेपी की राज्य इकाई के वरिष्ठ नेता सुधीर मुंगनटीवार ने आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विश्व कप जीतने वाली टीम भारतीय टीम है। मुंबई या गुजरात की टीम नहीं। इस तरह की विभाजनकारी टिप्पणी करने वालों को यह याद रखना चाहिए।

गांधीनगर में रजिस्टर्ड है बस
दरअसल आयशर की ओर से निर्मित और गुजरात स्थित मूविंग कार्ट एंटरटेनमेंट के स्वामित्व वाली बस को मार्च 2020 में गांधीनगर आरटीओ की ओर से पंजीकृत किया गया था। बस मालिक ने बताया कि डबल डेकर, ओपन-डेकर बस आमतौर पर मुंबई में खड़ी होती है और इसे विशेष रूप से इस कार्यक्रम के लिए गुजरात से नहीं लाया गया।

About bheldn

Check Also

न्यूजीलैंड सीरीज से पहले मोहम्मद सिराज बने DSP, तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने दिया तोहफा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से …